फतेहपुर (सीकर). राज्य सरकार द्वारा ब्लॉक मुख्यालय पर महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल रोलसाहबसर गांव में खोलने के बाद से ही विरोध के स्वर तेज हो रहे है. इस कड़ी में शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन के माध्यम से लोगों ने मांग की है कि उक्त स्वीकृत स्कूल को ब्लॉक मुख्यालय पर खोला जाए. सुनीता कड़वासरा ने बताया कि एक ब्लॉक में एक ही अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलेगी. ऐसे में यह स्कूल रोलसाहबसर में खोला जाना है. रोलसाहबसर, फतेहपुर और रामगढ़ का अंतिम छोर का गांव है. इसके आगे चूरू जिले की सीमा शुरू हो जाती है. राज्य सरकार गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को स्कूल का फायदा देना चाहती है, लेकिन फतेहपुर कस्बे से इतनी दूर छोटे बच्चे स्कूल कैसे जाएंगे.
पढ़ें- ISI को सैन्य ठिकानों की अति गोपनीय सूचनाएं देने वाले 2 जासूस गिरफ्तार
रोलसाहबसर में वर्तमान में बालिका स्कूल चल रही है, यह स्कूल उसी में स्वीकृत हुई है, ऐसे में यह स्कूल बंद हो जाएगा और उक्त बालिकाओं को भी सह शैक्षणिक स्कूल में जाना पड़ेगा. विधानसभा चुनावों में भाजपा प्रत्याशी रही सुनीता जाखड़ ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि यह स्कूल फतेहपुर शहर में खोला जाना चाहिए.
ज्ञापन देने के दौरान यूआईटी के पूर्व चेयरमैन हरिराम रिणवां, भाजपा प्रत्याशी सुनीता जाखड़, पूर्व जिला महामंत्री पंकज शर्मा, भाजपा नेता जितेन्द्र सिंह कारंगा, बाबूलाल जाखड़ और जगदीश प्रजापत मौजूद रहे. बता दें कि उक्त स्कूल को फतेहपुर शहर में खोलने के लिए पहले भी एसडीएम को भी ज्ञापन दिया गया है.