ETV Bharat / state

नगरपालिका चुनावों को लेकर आयोजित हुई भाजपा की बैठक - BJP meeting on municipal elections sikar

सीकर के खंडेला में गुरुवार को नगरपालिका चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक भाजपा कार्यालय सोनगिरी बावड़ी पर आयोजित हुई. यह बैठक पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया और जिला अध्यक्ष इंदिरा चौधरी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई है. बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने कहा कि नगरपालिका चुनावों में कार्यकर्ताओं के विचारों का विशेष ध्यान रखा जाए.

BJP meeting held for municipal election
खंडेला में भाजपा की बैठक आयोजित
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 7:44 PM IST

खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला में नगरपालिका चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक भाजपा कार्यालय सोनगिरी बावड़ी पर पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया और जिला अध्यक्ष इंदिरा चौधरी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता मंडल की अध्यक्ष गुलाबचंद्र अग्रवाल ने की. बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने कहा कि नगरपालिका चुनावों में कार्यकर्ताओं के विचारों का विशेष ध्यान रखा जाए. साथ ही कहा कि ऐसे कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं दी जाए कि जितने के बाद दूसरे दल में चला जाए.

खंडेला में भाजपा की बैठक आयोजित

बैठक में कहा गया कि ऐसे व्यक्ति जिनके पास पार्टी का पद होने के बाद भी पार्टी कि हमेशा बगावत कि हो. ऐसे लोगों का भी ध्यान रखा जाए और जिसको टिकट मिलेगी उसके साथ मिलकर चुनाव लड़ा जाएगा. साथ ही बैठक में कार्यकर्ताओं को मिलकर नगरपालिका अध्यक्ष बनाने की बात कही गई है. जिला प्रभारी दिनेश दावाई ने कार्यकर्ताओं से चुनावों को लेकर सुझाव लिए.

बैठक में उपस्थित कार्यकरताओं ने पार्टी के पदाधिकारियों के सामने अपनी समस्या और अपनी नाराजगी रखी. इसके बाद संघठन को मजबूत करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने की बात कही गई है. इसके अलावा पार्टी के नाराज चल रहे कार्यकर्ताओं को समझाइश कर वापस लाने की बात कही गई. वहीं, वार्ड नं 25 कार्यकर्ता मनोज कुमार भिंडा ने कहा कि कुछ लोग ऐसे बोल रहे हैं कि टिकट तो हमारी फाइनल है, उपर से टिकट लेकर आ जाएंगे. ऐसी बातों पर ध्यान दिया जाए और वार्डवासियों से सर्वे कर टिकट वितरण किया जाए.

पढ़ें: भाजपा में तवज्जों नहीं मिलने से नाराज सभापति केके गुप्ता निर्दलीय चुनावी मैदान में ताल ठोकने को तैयार

साथ ही प्रदीप तिवाडी, रवि सैन, पप्पू जैन सहित अन्य ने अपनी समस्या और अपने सुझाव सामने रखे और कमियों से अवगत करवाया. जिला अध्यक्ष इंदिरा चौधरी ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का पूरा ध्यान रखना चाहिए. साथ ही कहा कि जिला परिषद चुनावों में उस वार्ड से चुनाव लडा था. जहां पर कभी भाजपा ने जीत दर्ज नहीं की थी. उस वार्ड में कार्यकर्ताओं के पूरे सहयोग से भारी मतों से चुनाव जीतकर आए हैं.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया ने कहा कि टिकट मांगना कार्यकर्ता का अपना अधिकार है और पार्टी जिसको भी टिकट दे मिलकर चुनाव लडना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में आज मतभेद है. पार्टी के साथ ईमानदारी और वफादारी के साथ खड़े रहे. मजबूत कार्यकर्ताओं और सबकी सहमति से टिकट वितरण करने का कार्य किया जाएगा. बैठक में मंडल अध्यक्ष गुलाबचंद अग्रवाल, सुरेश चौधरी सहित अन्य उपस्थित रहे.

खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला में नगरपालिका चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक भाजपा कार्यालय सोनगिरी बावड़ी पर पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया और जिला अध्यक्ष इंदिरा चौधरी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता मंडल की अध्यक्ष गुलाबचंद्र अग्रवाल ने की. बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने कहा कि नगरपालिका चुनावों में कार्यकर्ताओं के विचारों का विशेष ध्यान रखा जाए. साथ ही कहा कि ऐसे कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं दी जाए कि जितने के बाद दूसरे दल में चला जाए.

खंडेला में भाजपा की बैठक आयोजित

बैठक में कहा गया कि ऐसे व्यक्ति जिनके पास पार्टी का पद होने के बाद भी पार्टी कि हमेशा बगावत कि हो. ऐसे लोगों का भी ध्यान रखा जाए और जिसको टिकट मिलेगी उसके साथ मिलकर चुनाव लड़ा जाएगा. साथ ही बैठक में कार्यकर्ताओं को मिलकर नगरपालिका अध्यक्ष बनाने की बात कही गई है. जिला प्रभारी दिनेश दावाई ने कार्यकर्ताओं से चुनावों को लेकर सुझाव लिए.

बैठक में उपस्थित कार्यकरताओं ने पार्टी के पदाधिकारियों के सामने अपनी समस्या और अपनी नाराजगी रखी. इसके बाद संघठन को मजबूत करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने की बात कही गई है. इसके अलावा पार्टी के नाराज चल रहे कार्यकर्ताओं को समझाइश कर वापस लाने की बात कही गई. वहीं, वार्ड नं 25 कार्यकर्ता मनोज कुमार भिंडा ने कहा कि कुछ लोग ऐसे बोल रहे हैं कि टिकट तो हमारी फाइनल है, उपर से टिकट लेकर आ जाएंगे. ऐसी बातों पर ध्यान दिया जाए और वार्डवासियों से सर्वे कर टिकट वितरण किया जाए.

पढ़ें: भाजपा में तवज्जों नहीं मिलने से नाराज सभापति केके गुप्ता निर्दलीय चुनावी मैदान में ताल ठोकने को तैयार

साथ ही प्रदीप तिवाडी, रवि सैन, पप्पू जैन सहित अन्य ने अपनी समस्या और अपने सुझाव सामने रखे और कमियों से अवगत करवाया. जिला अध्यक्ष इंदिरा चौधरी ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का पूरा ध्यान रखना चाहिए. साथ ही कहा कि जिला परिषद चुनावों में उस वार्ड से चुनाव लडा था. जहां पर कभी भाजपा ने जीत दर्ज नहीं की थी. उस वार्ड में कार्यकर्ताओं के पूरे सहयोग से भारी मतों से चुनाव जीतकर आए हैं.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया ने कहा कि टिकट मांगना कार्यकर्ता का अपना अधिकार है और पार्टी जिसको भी टिकट दे मिलकर चुनाव लडना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में आज मतभेद है. पार्टी के साथ ईमानदारी और वफादारी के साथ खड़े रहे. मजबूत कार्यकर्ताओं और सबकी सहमति से टिकट वितरण करने का कार्य किया जाएगा. बैठक में मंडल अध्यक्ष गुलाबचंद अग्रवाल, सुरेश चौधरी सहित अन्य उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.