सीकर. जिले के फतेहपुर पंचायत समिति के बलोद गांव में पंचायत चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस और भाजपा के समर्थकों के बीच खूनी झड़प हो गई. जिसके चलते एक युवक की मौत हो गई है और आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं.
जानकारी के मुताबिक भाजपा प्रत्याशी जीत के बाद जुलूस निकाल रहा था. जब जुलूस पंचायत समिति के वार्ड 19 में पहुंचा तो कांग्रेस और भाजपा के समर्थकों के बीच झड़प हो गई. देखते ही देखते झड़प ने उग्र रूप ले लिया. इस दौरान भाजपा के समर्थक एक घर में घुस गए, जिसके चलते कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच मारपीट शुरू हो गई. मारपीट में एक कांग्रेसी समर्थक की मौत हो गई है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने हालात का जायजा लिया और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है. पुलिस स्थिति को कंट्रोल में करने की कोशिश कर रही है.