नीमकाथाना (सीकर). कस्बे के खेतड़ी मोड़ से तीन दिन पहले एक बाइक चोरी हुई थी. चोरी के वारदात को अंजाम देने वाले चोर को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ लिया है. आरोपी ने सिंघाना के दो युवकों को 1300 रुपए में बेची थी बाइक. इस वारदात में कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के पास से 3 बाइक जब्त किया गया है. वहीं आरोपियों ने बाइक चोरी की 15 वारदातें कबूली है. पुलिस को चोरी के कई बड़े मामलों में खुलासे की संभावना.
सीआई करणी सिंह ने बताया कि खेतड़ी मोड़ में आकाशगंगा टॉवर के सामने से तीन दिन पहले ठिकरिया निवासी मोहनलाल ओला की बाइक चोरी हुई थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक चोरी की पहचान हुई. हरजनपुरा निवासी आरोपी सुनिल यादव बाइक चोरी कर ले गया था, जिसे बाद में उसने सिंघाना निवासी कपिल योगी और चंचल शर्मा को 13 सौ रूपए में बाइक बेच दी.
ये पढ़ेंः ACB ट्रैप : सीकर में माइनिंग विभाग का फोरमैन रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं. पूछताछ में आरोपियों ने बाइक चोरी की 15 वारदातें कबूली हैं.पुलिस ने बताया कि आरोपी पढ़ाई के बाद मंहगे शोक पूरे करने के लिए चोरी करने लगे. सुनिल बाइक चोरी कर मामूली कीमत पर बेच देता था और इन पैसों से वह अपने शोक पूरे करता था. वह पहले भी बाइक चोरी के मामले में पकड़ा गया था.
खरीददार की पसंद से चुराता था बाइक
शातिर बाइक चोर सुनिल ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी पहचान हुई. कोतवाली पुलिस ने पहले भी उसे बाइक चोरी के मामले में पकड़ा था. वह खरीददार की पसंद के बाद बाइक चोरी की वारदात करता था. जिस ब्रांड की बाइक खरीद के लिए उसके पास डिमांड आती, वह उसी ब्रांड की बाइक बाजार से चोरी कर लेता था. चोरी के बाद वह सीधे खरीददार को डिलेवरी कर पैसा ले लेता था. अब पुलिस पूछताछ कर वारदातों की जानकारी जुटा रही है.