सीकर. जिले की जीण माता थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार पकड़े हैं. इस कार्रवाई को लेकर पुलिस की ओर से कहा गया कि आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन समय पर पुलिस को इसकी सूचना मिल गई. ऐसे में पुलिस ने बिना समय गंवाए घेराबंदी कर सभी आरोपियों को पकड़ लिया.
पुलिस के हत्थे चढ़ा गैंग का सरगना - सीकर के पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि हथियारों के साथ पकड़ी गई गैंग का मुख्य उद्देश्य दूसरी गैंग से अपनी गैंग को बड़ा दिखाना है. इसी के लिए इस गैंग के लोग अपने विरोधी गैंग पर जानलेवा हमले कर उनसे पैसे और गाड़ी हड़पने की फिराक में थे. साथ ही उन्होंने बताया कि इस गैंग के एक सदस्य ने दूसरी गैंग के सदस्य के रिश्तेदार से लव मैरिज कर लिया था, जिसको लेकर दोनों गैंगों के बीच विवाद बढ़ गया था.
इसे भी पढ़ें - Big Action of Dholpur Police : अवैध हथियारों संग पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोचा, 3.68 लाख रुपए नकद बरामद
ऐसे में एक गैंग के दूसरी गैंग पर हमला करने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की और सभी आरोपियों को दबोच लिया. जिनके पास से पुलिस ने पांच हथियार और 26 कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि ये गैंग लूट और डकैती के मामलों में पहले से ही संलिप्त रही है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.