सीकर. उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा है कि प्रदेश की मौजूदा सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विशेष तौर पर काम कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के भी प्रयास किए जा रहे हैं. उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी शनिवार को सीकर में शेखावाटी विश्वविद्यालय के अधीन एक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार को संबोधित करने के लिए आए थे.
शेखावाटी विश्वविद्यालय के तत्वावधान में सीकर शहर के एक्सीलेंस कॉलेज में पहला अंतरराष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया गया. यह सेमिनार समाज में कमजोर वर्गों की स्थिति और इनके लिए संविधान और सोशल इंजीनियरिंग के माध्यम से न्याय के विषय पर आयोजित किया गया था.
इस सेमिनार को संबोधित करने पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में उच्च शिक्षा के साथ-साथ आरएसएलडीसी के माध्यम से सरकार ने अलग से तकनीकी शिक्षा देने पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने पहले बजट भाषण में प्रदेश में उच्च शिक्षा में बालिकाओं को पूरी तरह से निशुल्क शिक्षा की घोषणा की.
पढ़ें- सीकर में ग्राम पंचायत की लापरवाही ने ली एक बेजुबान की जान
इसके साथ-साथ 50 नए कॉलेज खोलने की घोषणा भी हुई. उन्होंने कहा कि अब सरकार का प्रयास है कि बालिका शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा भी मिले और व्यवहारिक ज्ञान की शिक्षा भी दी जाए. इसको लेकर सरकार प्रयास कर रही है.