सीकर. जिला दांतारामगढ़ ब्लॉक के खाटूश्यामजी कस्बे के अलोदा रोड पर स्थित श्मशान घाट की तीबारियों में रह रहे बुजुर्ग भिखारी वीरेंद्र मिश्रा की सर्दी लगने से मौत हो गई. ग्रामीणों ने पुलिस थाने में इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बुजुर्ग के शव को सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया है.
मिली जानकारी के अनुसार बाबा श्याम की नगरी में कई वर्षों से भीख मांग कर गुजारा कर रहे बुजुर्ग की रविवार को मौत हो गई. मृतक वीरेंद्र मिश्रा, ग्राम बिलग्राम मुकाम पोस्ट दुर्गागंज जिला हरदोई उत्तर प्रदेश का धार्मिक किताब में लिखे पत्ते और फोन नम्बर से उसकी पहचान हुई. पुलिस ने मृतक के भाई श्रीधर मिश्रा को सूचना दी और फिर शव को कब्जे में लेकर खाटूश्यामजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
पढ़ें: महाकुंभ 2021: लोक परंपरा और संस्कृति के रंगों से सराबोर हुआ हरिद्वार, देखें तस्वीरें
आसपास के लोगों का कहना था कि वीरेंद्र मिश्रा करीब कई वर्षों से कस्बे में भीख मांग कर गुजारा करता था और श्मशान भूमि में बने तीबारियों में ही निवास करता था. दो तीन दिन से बीमार चल रहा था. परिजनों के आने के बाद पुकिस बुजुर्ग भिखारी का कल पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.