ETV Bharat / state

सीकर: दांतारामगढ़ और पलसाना पचायत समिति में भाजपा का प्रधान पद पर कब्जा - नवगठित पलसाना पंचायत समिति दातारामगढ़

सीकर के दांतारामगढ़ में पंचायत समिति और नवगठित पलसाना पंचायत समिति के दोनों पंचायत समिति में भाजपा ने बाजी मारते हुए प्रधान पद पर कब्जा किया. जहां भाजपा की गेंद कंवर 13 मत लेकर 1 मत से विजय हुईं, जबकि कांग्रेस की सुमन देवी 12 मतों के साथ दूसरे स्थान पर और माकपा की गुलाबी देवी 2 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहीं.

sikar news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, सीकर न्यूज
भाजपा पार्टी के बने प्रधान
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 11:34 AM IST

दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के दांतारामगढ़ में पंचायत समिति और नवगठित पलसाना पंचायत समिति के दोनों पंचायत समिति में भाजपा ने बाजी मारते हुए प्रधान पद पर अपना कब्जा जमाया. जहां भाजपा की गेंद कंवर 13 मत लेकर 1 मत से विजय हुई, जबकि कांग्रेस की सुमन देवी 12 मतों के साथ दूसरे स्थान पर और माकपा की गुलाबी देवी 2 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहीं. साथ ही दांतारामगढ़ पंचायत समिति में भाजपा की गेंद कंवर 13 मत लेकर 1 मत से विजय हुई. जबकि कांग्रेस की सुमन देवी 12 मतों के साथ दूसरे स्थान पर और माकपा की गुलाबी देवी को मात्र 2 वोट मिले जिसपर वह तीसरे नंबर पर रही.

वहीं, दांतारामगढ़ से अलग हुई नवगठित पलसाना पंचायत समिति में प्रथम प्रधान भाजपा की सुनिता कुमारी वर्मा प्रधान विजय हुई और 24 मतों में से कांग्रेस की संतोष कुमारी को मात्र 10 मत मिले. जबकि सुनिता कुमारी भाजपा को 14 मत मिले इसके अलावा माकपा के प्रत्याशियों ने मतदान में भाग नहीं लिया. निर्दलीय संगीता मनोहर को 1 भी मत नहीं मिला. दोनों जगह पलसाना व दांतारामगढ़ में भाजपा का प्रधान विजय हुए.

पढ़ें: गोविंद सिंह डोटासरा की पंचायत समिति में रात 1 बजे लॉटरी से हुआ फैसला, कांग्रेस के मदन सेवदा लक्ष्मणगढ़ के बने प्रधान

बता दें कि दांतारामगढ़ पंचायत समिति में भाजपा से प्रधानी छीनती नजर आ रही थी, क्योंकि भाजपा से वार्ड 14 उमाड़ा से विजय हुई. प्रत्याशी मंजरी देवी ने कांग्रेस पार्टी से प्रधान दावेदारी का नामांकन दाखिल किया था. जिसके बाद जांच में फार्म निरस्त होने पर कांग्रेस की व्यूह रचना फेल हो गई. इसको लेकर सीकर में बाड़ाबंदी पर कांग्रेस और भाजपा में मारपीट भी हुई. जिसमें तीन लोगों को चोटे आई जिसकी सूचना मिली थी.

गौरतलब है कि कांग्रेस के विधायक वीरेंद्र सिंह दांतारामगढ़ और पलसाना की बागडोर संभाल रखी थी. उनकी भी व्युह रचना सफल नहीं हुई और कांग्रेस को दोनों जगह ही मात खानी पड़ी. जबकि भाजपा की बागडोर पूर्व में सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर और स्थानीय नेता पवन पुजारी ने संभाल रखी थी. उनकी रणनीति इन चुनावों में सफल हुई. इसके अलावा दोनों ही पंचायत समिति में बीजेपी को बहुमत प्राप्त नहीं था, लेकिन दांतारामगढ़ में माकपा के उम्मीदवार को उतारने से स्थिति बदल गई.

दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के दांतारामगढ़ में पंचायत समिति और नवगठित पलसाना पंचायत समिति के दोनों पंचायत समिति में भाजपा ने बाजी मारते हुए प्रधान पद पर अपना कब्जा जमाया. जहां भाजपा की गेंद कंवर 13 मत लेकर 1 मत से विजय हुई, जबकि कांग्रेस की सुमन देवी 12 मतों के साथ दूसरे स्थान पर और माकपा की गुलाबी देवी 2 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहीं. साथ ही दांतारामगढ़ पंचायत समिति में भाजपा की गेंद कंवर 13 मत लेकर 1 मत से विजय हुई. जबकि कांग्रेस की सुमन देवी 12 मतों के साथ दूसरे स्थान पर और माकपा की गुलाबी देवी को मात्र 2 वोट मिले जिसपर वह तीसरे नंबर पर रही.

वहीं, दांतारामगढ़ से अलग हुई नवगठित पलसाना पंचायत समिति में प्रथम प्रधान भाजपा की सुनिता कुमारी वर्मा प्रधान विजय हुई और 24 मतों में से कांग्रेस की संतोष कुमारी को मात्र 10 मत मिले. जबकि सुनिता कुमारी भाजपा को 14 मत मिले इसके अलावा माकपा के प्रत्याशियों ने मतदान में भाग नहीं लिया. निर्दलीय संगीता मनोहर को 1 भी मत नहीं मिला. दोनों जगह पलसाना व दांतारामगढ़ में भाजपा का प्रधान विजय हुए.

पढ़ें: गोविंद सिंह डोटासरा की पंचायत समिति में रात 1 बजे लॉटरी से हुआ फैसला, कांग्रेस के मदन सेवदा लक्ष्मणगढ़ के बने प्रधान

बता दें कि दांतारामगढ़ पंचायत समिति में भाजपा से प्रधानी छीनती नजर आ रही थी, क्योंकि भाजपा से वार्ड 14 उमाड़ा से विजय हुई. प्रत्याशी मंजरी देवी ने कांग्रेस पार्टी से प्रधान दावेदारी का नामांकन दाखिल किया था. जिसके बाद जांच में फार्म निरस्त होने पर कांग्रेस की व्यूह रचना फेल हो गई. इसको लेकर सीकर में बाड़ाबंदी पर कांग्रेस और भाजपा में मारपीट भी हुई. जिसमें तीन लोगों को चोटे आई जिसकी सूचना मिली थी.

गौरतलब है कि कांग्रेस के विधायक वीरेंद्र सिंह दांतारामगढ़ और पलसाना की बागडोर संभाल रखी थी. उनकी भी व्युह रचना सफल नहीं हुई और कांग्रेस को दोनों जगह ही मात खानी पड़ी. जबकि भाजपा की बागडोर पूर्व में सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर और स्थानीय नेता पवन पुजारी ने संभाल रखी थी. उनकी रणनीति इन चुनावों में सफल हुई. इसके अलावा दोनों ही पंचायत समिति में बीजेपी को बहुमत प्राप्त नहीं था, लेकिन दांतारामगढ़ में माकपा के उम्मीदवार को उतारने से स्थिति बदल गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.