सीकर. जिला स्टेडियम में सेना भर्ती प्रक्रिया जारी है. स्टेडियम में दौड़ के लिए तड़के 3 बजे से ही प्रवेश दे दिया जाता है और 4 बजे दौड़ का पहला बैच शुरू हो जाता है. 4 बजे के बाद से ही बड़ी संख्या में युवक असफल होकर स्टेडियम से बाहर निकलना शुरू हो जाते हैं. भर्ती के लिए पहुंच रहे महज 10 फीसदी युवा ही दौड़ में पास हो रहे हैं. वहीं असफल युवाओं को तुरंत ही बाहर कर दिया जाता है.
पढे़ं- सीकर सेना भर्ती: दौड़ में फूली सांसे...पहले दिन 3933 में से महज 399 ही हुए पास
इसके बाद असफल होने वाले युवक स्टेडियम के बाहर उत्पात नहीं मचाए, इसे रोकने के लिए इस बार स्टेडियम के बाहर निकलने वाले गेट पर ही विशेष व्यवस्था की गई है. असफल अभ्यर्थियों को लाइन लगाकर पुलिस बाहर निकालती है और बाहर सीधे बस में बिठा देती है. गेट के बाहर पहले से ही बस तैयार रहती है. यहीं से इनको उनके गंतव्य तक छोड़ दिया जाता है. जिससे कि यह सीकर शहर में घुसे ही नहीं और यहां पर बदमाशी नहीं करें.