ETV Bharat / state

नीमकाथाना गोलीकांड : दूल्हा-दुल्हन पर फायरिंग में एक और आरोपी गिरफ्तार, बिंदौरी के दौरान ही हत्या की रची थी साजिश

सीकर जिले के नीमकाथाना क्षेत्र में 12 दिसंबर को दूल्हे की कार पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में दो बाल अपचारियों को भी पुलिस ने निरुद्ध किया है. आरोपियों ने खुलासा किया है कि बिंदौरी के दौरान ही दूल्हे को मारने की साजिश रची गई थी. पढे़ं पूरी खबर...

Neemkathana firing news, सीकर नीमकाथाना में फायरिंग
Neemkathana firing news, सीकर नीमकाथाना में फायरिंग
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 1:27 PM IST

सीकर. जिले के नीमकाथाना सदर थाना अंतर्गत जीर की चौकी पर दूल्हा और दुल्हन की कार पर फायरिंग कर हत्या के प्रयास के मामले में नीमकाथाना पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही दो बाल अपचारियों को भी निरुद्ध किया गया है.

दूल्हा दुल्हन गोलीकांड में एक आरोपी गिरफ्तार एवं दो बाल अपचारी निरुद्ध

सदर थानाधिकारी लालसिंह यादव ने बताया कि आरोपियों ने पहले दूल्हे के गांव सूरपुरा जाकर बिंदौरी के दौरान ही मारने की साजिश रची थी. 10 दिसम्बर की रात दूल्हे को मारने के लिए आरोपी घर से निकल गए थे. लेकिन रास्ते में नयाबास गांव के पास रोड पर साइड देने की बात को लेकर किसी के साथ झगड़ा हो गया. इस झगड़े में मारपीट हो जाने से आरोपी आधे रास्ते से ही वापस लौट गए. नीमकाथाना में बैठकर आरोपियों ने 12 दिसम्बर को दूल्हे और दुल्हन को मारने की साजिश रची.

साजिश के अनुसार आरोपी 12 दिसम्बर को सुबह दस बजे जीर की चौकी भराला मोड़ पर इक्ट्ठा हुए. आरोपियों के दूसरे साथी दूल्हे की गाड़ी रवाना होने की सूचना देते रहे. करीब 11 बजे दूल्हे की गाड़ी आयी तो आरोपियों ने भराला मोड़ से दो मोटर साइकिलों पर बैठकर गाड़ी का पीछा करना शुरू किया और जीर की चौकी बालाजी के पास मोटर साइकिल को दूल्हे की गाड़ी के आगे लगाकर रुकवा लिया. इस दौरान आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें दुल्हन कोमल एवं दूल्हा संजू घायल हो गए. फायरिंग से घबराए ड्राइवर ने गाड़ी भगाकर नीमकाथाना डीएसपी कार्यालय में घुसा दी, इसके बाद आरोपी भाग गए.

पढ़ेंः सीकर : होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने और शादी के लिए दबाव बनाने का आरोप, मामला दर्ज

बाल अपचारी निरुद्ध

मामले में दो आरोपियों को पुलिस पहले ही पाटन पुलिस टीम पर फायरिंग के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है. मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वारदात में शामिल दुल्हन के गांव के ही किशनलाल उर्फ कृष्णकुमार पुत्र पोखरमल को कासावती नदी के बीड़ से गिरफ्तार किया. वहीं दो बाल अपचारियों को टोडा इलाके के जंगलों से दस्तयाब कर निरुद्ध किया. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर घटना में शामिल अन्य लोगों और हथियार सप्लाई करने वालो की जानकारी जुटा रही है.

पढ़ेंः सीकर में पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात, सेल्समैन का बैग छीनकर भागे लुटेरे

नीम का थाना पुलिस उप अधीक्षक सांवरमल नागोरा ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए उसी दिन दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं तीन आरोपियों को मंगलवार की रात को राउंडअप किया गया है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ इसके साथ ही बाकी जो भी आरोपी हैं उनको जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

सीकर. जिले के नीमकाथाना सदर थाना अंतर्गत जीर की चौकी पर दूल्हा और दुल्हन की कार पर फायरिंग कर हत्या के प्रयास के मामले में नीमकाथाना पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही दो बाल अपचारियों को भी निरुद्ध किया गया है.

दूल्हा दुल्हन गोलीकांड में एक आरोपी गिरफ्तार एवं दो बाल अपचारी निरुद्ध

सदर थानाधिकारी लालसिंह यादव ने बताया कि आरोपियों ने पहले दूल्हे के गांव सूरपुरा जाकर बिंदौरी के दौरान ही मारने की साजिश रची थी. 10 दिसम्बर की रात दूल्हे को मारने के लिए आरोपी घर से निकल गए थे. लेकिन रास्ते में नयाबास गांव के पास रोड पर साइड देने की बात को लेकर किसी के साथ झगड़ा हो गया. इस झगड़े में मारपीट हो जाने से आरोपी आधे रास्ते से ही वापस लौट गए. नीमकाथाना में बैठकर आरोपियों ने 12 दिसम्बर को दूल्हे और दुल्हन को मारने की साजिश रची.

साजिश के अनुसार आरोपी 12 दिसम्बर को सुबह दस बजे जीर की चौकी भराला मोड़ पर इक्ट्ठा हुए. आरोपियों के दूसरे साथी दूल्हे की गाड़ी रवाना होने की सूचना देते रहे. करीब 11 बजे दूल्हे की गाड़ी आयी तो आरोपियों ने भराला मोड़ से दो मोटर साइकिलों पर बैठकर गाड़ी का पीछा करना शुरू किया और जीर की चौकी बालाजी के पास मोटर साइकिल को दूल्हे की गाड़ी के आगे लगाकर रुकवा लिया. इस दौरान आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें दुल्हन कोमल एवं दूल्हा संजू घायल हो गए. फायरिंग से घबराए ड्राइवर ने गाड़ी भगाकर नीमकाथाना डीएसपी कार्यालय में घुसा दी, इसके बाद आरोपी भाग गए.

पढ़ेंः सीकर : होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने और शादी के लिए दबाव बनाने का आरोप, मामला दर्ज

बाल अपचारी निरुद्ध

मामले में दो आरोपियों को पुलिस पहले ही पाटन पुलिस टीम पर फायरिंग के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है. मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वारदात में शामिल दुल्हन के गांव के ही किशनलाल उर्फ कृष्णकुमार पुत्र पोखरमल को कासावती नदी के बीड़ से गिरफ्तार किया. वहीं दो बाल अपचारियों को टोडा इलाके के जंगलों से दस्तयाब कर निरुद्ध किया. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर घटना में शामिल अन्य लोगों और हथियार सप्लाई करने वालो की जानकारी जुटा रही है.

पढ़ेंः सीकर में पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात, सेल्समैन का बैग छीनकर भागे लुटेरे

नीम का थाना पुलिस उप अधीक्षक सांवरमल नागोरा ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए उसी दिन दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं तीन आरोपियों को मंगलवार की रात को राउंडअप किया गया है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ इसके साथ ही बाकी जो भी आरोपी हैं उनको जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.