खंडेला(सीकर). जिले के खंडेला उपखण्ड में मुहर्रम के चलते सोमवार रात्रि से ही पुलिस मुस्तैद नजर आई. मो. हजरत इमाम हुसैन साहब की शहादत की याद में बीती रात शहादत की रात्रि के रुप में मनाई गई.
बता दें कि इस बीच इमाम वार्डों से ताजिये बाहर आए तो वहीं मातमी धुन के साथ आगे-आगे चलते युवा करतब दिखाते नजर आए. आज मंगलवार के दिन कस्बे के मोहल्ला खरादियांन और गुलजार से ताजिये का जुलूस निकाला गया. वहीं, दोनों ताजिया चौपड़ बाजार में आकर मिले.
पढ़ें- सीकर के धानुका अस्पताल में सीएमएचओ ने किया औचक निरीक्षण
इस दौरान निर्धारित मार्गो से होते हुए कर्बला में ताजिए को सुपुर्द-ए-खाक किया गया. वहीं, थानाधिकारी हिम्मत सिंह के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन सोमवार से ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद नजर आई. बता दें, मोहर्रम का जुलूस शांति से सम्पन्न हो चुका है.
पढ़ें- मृत सांड को मकान में चिनवाने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
इस अवसर पर विधायक महादेव सिंह खंडेला, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुभाष मील, पूर्व पुलिस अधीक्षक डॉ रामदेव सिंह खैरवा, तहसीलदार जगदीश कुमार, पूर्व पार्षद याकूब मलकान सहित कई लोग उपस्थित रहे.