नीमकाथाना (सीकर). जिले के नीमकाथाना में कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन की अपील पर क्षेत्र के भामाशाह और सामाजिक संस्थाएं प्रशासन का भरपूर सहयोग कर रही हैं. जिससे क्षेत्र में कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सके. बता दें कि पिछली बार भी नीमकाथाना में सामाजिक संस्थाएं और भामाशाहों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
पाटन में उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता की अपील पर नायब तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी ने भामाशाह के सहयोग से 14 ऑक्सीजन रेगुलेटर की उपखंड अधिकारी को भेंट किए. नायब तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि डाक्टर हेमंत ने (कुल 4) ऑक्सीजन रेगुलेटर, जय श्री सालासर क्रेशर फतेहपुरा रामसिंहपुरा ने 5 ऑक्सिजन रेगुलेटर और विनायक क्रेशर स्यालोदड़ा ने 5 ऑक्सीजन रेगुलेटर देकर स्थानीय प्रशासन की मदद की है.
पढ़ें: सीकर: धोद महिला तहसीलदार ने पीपीई किट पहनकर कोरोना संक्रमित का किया अंतिम संस्कार
उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि नीमकाथाना में बने कोविड सेंटर पर ऑक्सीजन रेगुलेटर की आवश्यकता थी. जिसपर उपखंड प्रशासन की अपील पर भामाशाह ने आगे आकर सहयोग किया. इसपर उपखंड अधिकारी राजेश गुप्ता ने सभी भामाशाहों का आभार जताया है.
सीकर : दांतारामगढ़ ब्लॉक के खाटूश्यामजी में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट, निविदा हुई जारी
सीकर जिले में दांतारामगढ़ ब्लॉक के खाटूश्यामजी में ऑक्सीजन प्लांट के लिए निविदा जारी की गई है. ऑक्सीजन प्लांट लगने से इलाके के लोगों को स्थानीय स्तर पर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी.