नीमकाथाना (सीकर). पुलिस कस्टडी में व्यक्ति की तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. आरोपी चक्कर आने से गिर गया, जिसके चलते उसके सिर में चोट लग गई. पुलिस ने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रेफर कर दिया गया है. पुलिस कस्टडी में बंद व्यक्ति दिल्ली पुलिस का जवान बताया जा रहा है.
क्या है पूरा मामला
नीमकाथाना कोतवाली थाने में अपने पति के खिलाफ एक महिला ने मारपीट का केस दर्ज करवाया था. जिसके बाद पुलिस ने नयावास निवासी राहुल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस कस्टडी में बंद आरोपी की अचानक तबीयत बिगड़ गई और चक्कर आने से वो गिर गया. जिसके चलते उसको सिर में चोट लग गई. बताया जा रहा है कि युवक को दौंरों (मिर्गी) की शिकायत थी.
पढ़ें: जयपुर में बड़ा हादसाः निर्माणाधीन मकान ढहा, 10 लोगों को सुरक्षित निकाला, राहत कार्य जारी
घटना की जानकारी मिलते ही उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. कोतवाली थानाधिकारी राजेश डूडी ने बताया कि राहुल की पत्नी मंगलवार को थाने में अपने साथ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करवाने आई थी. तभी पीछे-पीछे उसका पति थाने में पहुंच गया. जिसके बाद पुलिस ने राहुल मीणा को 151 में गिरफ्तार कर लिया. जिसकी तबीयत बुधवार सुबह खराब हो गई.