ETV Bharat / state

सीकर: हत्या के आरोप में मां-बाप सहित बेटा गिरफ्तार, जमीनी विवाद के चलते की थी हत्या - सीकर में हत्या

जमीनी विवाद के चलते चाकू गोदकर हत्या करने के मामले में थोई थाना पुलिस ने एक परिवार के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जमीनी विवाद को लेकर आरोपियों ने दूसरे पक्ष के दो भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया था, जिसके बाद दोनों को घायल अवस्था में जयपुर रेफर किया गया था. जहां एक की मौत हो गई थी.

murder due to ground dispute, murder in Sikar
हत्या के आरोप में मां-बाप सहित बेटा गिरफ्तार
author img

By

Published : May 27, 2021, 10:48 AM IST

श्रीमाधोपुर (सीकर). थोई थाना इलाके के रूपपुरा गांव में मंगलवार को जमीनी विवाद में चाकू गोदकर हत्या के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी दौलत सिंह को उसकी मां मदन कंवर व पिता छीतर सिंह के साथ गिरफ्तार किया गया है. जो पारिवारिक रिश्ते में मृतक का भाई ही है. पुलिस मामले में तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

गौरतलब है कि रूपपुरा में जमीनी विवाद में मंगलवार को दो पक्षों में झगड़ा हो गया था, जिसमें एक पक्ष के दो सगे भाई अजीत सिंह तथा शक्ति सिंह पर दौलत सिंह व उसके साथियों ने चाकू से हमला कर दिया था. घटना में गंभीर घायल होने पर दोनों भाइयों को जयपुर रेफर किया गया था. जिनमें से अजीत सिंह की रास्ते में ही मौत हो गई थी. जबकि घायल शक्ति सिंह को चौमूं के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मामले में मृतक की मां मीरा कंवर ने पुलिस में तीनों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

थानाधिकारी संगीता मीणा ने बताया कि घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे, जिनकी तलाश में पुलिस ने कई जगह दबिश दी. इसी बीच उनके सकराय की पहाड़ियों में छिपे होने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने पहाड़ियों में घेरकर आरोपियों को गिरफ्तार किया.

पढ़ें- बारां: तालाब में डुबोकर नाबालिग की हत्या का मामला, 7 आरोपी गिरफ्तार

थोई थानाधिकारी संगीता मीणा ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला बंटवारे के विवाद का सामने आया है. जिसे लेकर दोनों परिवारों में अनबन चल रही थी. हालांकि मामला कभी पुलिस तक नहीं पहुंचा. वारदात के हिसाब से हत्या भी योजना बनाकर ही किए जाने की संभावना है. क्योंकि दौलत सिंह घर से पहले से चाकू लेकर घटना स्थल पर पहुंचा था. फिलहाल पूरा मामला पूछताछ व जांच के बाद ही सामने आएगा. वारदात में काम लिया चाकू भी अभी बरामद करना बाकी है.

इधर, मृतक अजीत सिंह का पोस्टमार्टम बुधवार सुबह थोई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित मोर्चरी में हुआ. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. जिसका दोपहर में अंतिम संस्कार किया गया. पोस्टमार्टम के दौरान अस्पताल में पुलिस का जाप्ता तैनात रहा.

श्रीमाधोपुर (सीकर). थोई थाना इलाके के रूपपुरा गांव में मंगलवार को जमीनी विवाद में चाकू गोदकर हत्या के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी दौलत सिंह को उसकी मां मदन कंवर व पिता छीतर सिंह के साथ गिरफ्तार किया गया है. जो पारिवारिक रिश्ते में मृतक का भाई ही है. पुलिस मामले में तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

गौरतलब है कि रूपपुरा में जमीनी विवाद में मंगलवार को दो पक्षों में झगड़ा हो गया था, जिसमें एक पक्ष के दो सगे भाई अजीत सिंह तथा शक्ति सिंह पर दौलत सिंह व उसके साथियों ने चाकू से हमला कर दिया था. घटना में गंभीर घायल होने पर दोनों भाइयों को जयपुर रेफर किया गया था. जिनमें से अजीत सिंह की रास्ते में ही मौत हो गई थी. जबकि घायल शक्ति सिंह को चौमूं के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मामले में मृतक की मां मीरा कंवर ने पुलिस में तीनों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

थानाधिकारी संगीता मीणा ने बताया कि घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे, जिनकी तलाश में पुलिस ने कई जगह दबिश दी. इसी बीच उनके सकराय की पहाड़ियों में छिपे होने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने पहाड़ियों में घेरकर आरोपियों को गिरफ्तार किया.

पढ़ें- बारां: तालाब में डुबोकर नाबालिग की हत्या का मामला, 7 आरोपी गिरफ्तार

थोई थानाधिकारी संगीता मीणा ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला बंटवारे के विवाद का सामने आया है. जिसे लेकर दोनों परिवारों में अनबन चल रही थी. हालांकि मामला कभी पुलिस तक नहीं पहुंचा. वारदात के हिसाब से हत्या भी योजना बनाकर ही किए जाने की संभावना है. क्योंकि दौलत सिंह घर से पहले से चाकू लेकर घटना स्थल पर पहुंचा था. फिलहाल पूरा मामला पूछताछ व जांच के बाद ही सामने आएगा. वारदात में काम लिया चाकू भी अभी बरामद करना बाकी है.

इधर, मृतक अजीत सिंह का पोस्टमार्टम बुधवार सुबह थोई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित मोर्चरी में हुआ. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. जिसका दोपहर में अंतिम संस्कार किया गया. पोस्टमार्टम के दौरान अस्पताल में पुलिस का जाप्ता तैनात रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.