ETV Bharat / state

सीकर: रींगस परिवहन कार्यालय में RTO इंस्पेक्टर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, ACB ने 70 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रैप - आरटीओ इंस्पेक्टर मुक्ता सोनी

सीकर जिले के रींगस कस्बे में ACB ने परिवहन निरीक्षक मुक्ता सोनी को 70 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया किया. परिवादी ने शिकायत की थी, कि उसकी गाड़ियों को बार-बार रोक कर परेशान किया जा रहा है और ऐसा नहीं करने की एवज में पैसों की डिमांड की गई है. जिस पर ACB ने जाल बिछाकर अधिकारी को रिश्वत लेते दबोच लिया.

RTO इंस्पेक्टर को एसीबी ने किया ट्रैप, ACB traps RTO inspector
RTO इंस्पेक्टर को एसीबी ने किया ट्रैप
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 5:13 PM IST

Updated : Dec 4, 2019, 9:09 PM IST

खंडेला (सीकर). जिले के रींगस कस्बे में परिवहन निरीक्षक मुक्ता सोनी को ACB की टीम ने 70 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. बुधवार को ACB जयपुर ग्रामीण की टीम ने इंस्पेक्टर नीरज भारद्वाज के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

RTO इंस्पेक्टर को एसीबी ने किया ट्रैप

ACB निरीक्षक नीरज भारद्वाज ने बताया, कि परिवादी ने जयपुर कार्यालय आकर परिवाद दिया था, कि उनके परिजनों और रिश्तेदारों की कुछ गाड़ियां चलती हैं, जिन्हें रींगस परिवहन कार्यालय के कर्मचारी बार-बार चेकिंग के नाम पर परेशान कर रहे हैं और रुपए की मांग कर रहे हैं.

पढ़ें- रिश्वत के मामले में निवाई एसडीएम कार्यालय में एसीबी की कार्रवाई

परिवादी और परिवहन कार्यालय के कर्मचारियों के बीच वार्ता हुई. परिवादी ने बार-बार परेशान नहीं करने की बात कही तो कर्मचारियों ने 1 लाख रुपए की डिमांड रख दी. बाद में 70 हजार रुपए में सौदा तय हुआ. इसके बाद परिवादी ने ACB को जानकारी दी. ACB ने मामले का सत्यापन कराया और मुक्ता सोनी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.

खंडेला (सीकर). जिले के रींगस कस्बे में परिवहन निरीक्षक मुक्ता सोनी को ACB की टीम ने 70 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. बुधवार को ACB जयपुर ग्रामीण की टीम ने इंस्पेक्टर नीरज भारद्वाज के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

RTO इंस्पेक्टर को एसीबी ने किया ट्रैप

ACB निरीक्षक नीरज भारद्वाज ने बताया, कि परिवादी ने जयपुर कार्यालय आकर परिवाद दिया था, कि उनके परिजनों और रिश्तेदारों की कुछ गाड़ियां चलती हैं, जिन्हें रींगस परिवहन कार्यालय के कर्मचारी बार-बार चेकिंग के नाम पर परेशान कर रहे हैं और रुपए की मांग कर रहे हैं.

पढ़ें- रिश्वत के मामले में निवाई एसडीएम कार्यालय में एसीबी की कार्रवाई

परिवादी और परिवहन कार्यालय के कर्मचारियों के बीच वार्ता हुई. परिवादी ने बार-बार परेशान नहीं करने की बात कही तो कर्मचारियों ने 1 लाख रुपए की डिमांड रख दी. बाद में 70 हजार रुपए में सौदा तय हुआ. इसके बाद परिवादी ने ACB को जानकारी दी. ACB ने मामले का सत्यापन कराया और मुक्ता सोनी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.

Intro:*रींगस/सीकर से भ्रष्टाचार खबर*
रींगस परिवहन कार्यालय में एसीबी की कार्रवाई,

आरटीओ इंस्पेक्टर मुक्ता सोनी को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा,

50 हजार रुपए की बताई जा रही है रिश्वत राशि,

भेरुजी मोड़ स्थित परिवहन कार्यालय में चल रही है कार्रवाई।Body:खण्डेला (सीकर) सीकर जिले के रींगस कस्बे में एसीबी की टीम ने आज रींगस परिवहन कार्यालय में कार्यवाही को अंजाम दिया है। कार्यवाही अभी की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरटीओ इंस्पेक्टर मुक्ता सोनी को 50 से 70 हजार रुपये की राशी रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया है भेरुजी मोड़ स्थित परिवहन कार्यालय में चल रही है कार्रवाई। 50 से 70 हजार बताई जा रही है राशीConclusion:*रींगस/सीकर से भ्रष्टाचार खबर*
रींगस परिवहन कार्यालय में एसीबी की कार्रवाई,

आरटीओ इंस्पेक्टर मुक्ता सोनी को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा,

50 हजार से 70 हज़ार रुपए की बताई जा रही है रिश्वत राशि,

भेरुजी मोड़ स्थित परिवहन कार्यालय में चल रही है कार्रवाई।
Last Updated : Dec 4, 2019, 9:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.