ETV Bharat / state

छात्र संघ चुनावः सीकर के राजकीय कॉलेज में 29 वोट हुए रद्द...एक वोट से जीती ABVP की तनु - sikar news

सीकर के नीमकाथाना में राजकीय महिला कॉलेज का परिणाम रोचक रहा जहां एबीवीपी की तनु सैनी ने एनएसयूआई की सरोज गुर्जर को एक वोट से हराया है.

राजकीय महिला कॉलेज, goverment girl college
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 10:36 PM IST

नीमकाथाना (सीकर). राजकीय महिला कॉलेज का परिणाम रोचक रहा जहां एबीवीपी की तनु सैनी ने एनएसयूआई की सरोज गुर्जर को एक वोट से हराया है. मतगणना में 29 वोट रद्द हुए जिसके बाद एक वोट से जीत की घोषणा को लेकर एनएसयूआई की सरोज ने आपत्ति की. प्राचार्य और निर्वाचन अधिकारियों की मौजूदगी में एबीवीपी की तनु के एक-एक वोट की पड़ताल हुई. लेकिन परिणाम फिर भी नहीं बदला.

एबीवीपी की तनु बनी राजकीय महिला कॉलेज की अध्यक्ष

महिला कॉलेज में सभी पदों पर जीत के अंतर से ज्यादा रद्द मत देखने को मिले. महासचिव के लिए एबीवीपी की किरण सैनी ने 345 मत प्राप्त कर के एनएसयूआई की रेखा को 8 मतों के अंतर से हराया. वहीं रद्द मतों की संख्या 46 रही. संयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई की निकिता कुमावत ने एबीवीपी की कृष्णा को 56 मतों से हराया जहां रद्द मतों की संख्या 60 रही.

पढ़ें- छात्रसंघ चुनाव 2019: सीकर में SFI कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, पूर्व माकपा विधायक सहित तीन दर्जन गिरफ्तार

राजकीय एसएनकेपी पीजी कॉलेज में छात्र विकास मोर्चा के विनोद कुमार सैनी ने सर्व समाज के कुलदीप को 396 मतों के भारी अंतर से हराया. जहां सोनू मीणा को 439 और हंसराज को 37 वोट मिले. रद्द मतों की संख्या 41 रही. राजकीय संस्कृत कॉलेज में कमलेश गुर्जर ने लोकेश कुमार को 13 मतों के अंतर से हराया. मतगणना के दौरान शहर में ट्रैफिक डायवर्ट किया गया था. साथ ही मतगणना के बाद विजेता उम्मीदवारों को पुलिस ने सुरक्षित घर तक छोड़ा.

नीमकाथाना (सीकर). राजकीय महिला कॉलेज का परिणाम रोचक रहा जहां एबीवीपी की तनु सैनी ने एनएसयूआई की सरोज गुर्जर को एक वोट से हराया है. मतगणना में 29 वोट रद्द हुए जिसके बाद एक वोट से जीत की घोषणा को लेकर एनएसयूआई की सरोज ने आपत्ति की. प्राचार्य और निर्वाचन अधिकारियों की मौजूदगी में एबीवीपी की तनु के एक-एक वोट की पड़ताल हुई. लेकिन परिणाम फिर भी नहीं बदला.

एबीवीपी की तनु बनी राजकीय महिला कॉलेज की अध्यक्ष

महिला कॉलेज में सभी पदों पर जीत के अंतर से ज्यादा रद्द मत देखने को मिले. महासचिव के लिए एबीवीपी की किरण सैनी ने 345 मत प्राप्त कर के एनएसयूआई की रेखा को 8 मतों के अंतर से हराया. वहीं रद्द मतों की संख्या 46 रही. संयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई की निकिता कुमावत ने एबीवीपी की कृष्णा को 56 मतों से हराया जहां रद्द मतों की संख्या 60 रही.

पढ़ें- छात्रसंघ चुनाव 2019: सीकर में SFI कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, पूर्व माकपा विधायक सहित तीन दर्जन गिरफ्तार

राजकीय एसएनकेपी पीजी कॉलेज में छात्र विकास मोर्चा के विनोद कुमार सैनी ने सर्व समाज के कुलदीप को 396 मतों के भारी अंतर से हराया. जहां सोनू मीणा को 439 और हंसराज को 37 वोट मिले. रद्द मतों की संख्या 41 रही. राजकीय संस्कृत कॉलेज में कमलेश गुर्जर ने लोकेश कुमार को 13 मतों के अंतर से हराया. मतगणना के दौरान शहर में ट्रैफिक डायवर्ट किया गया था. साथ ही मतगणना के बाद विजेता उम्मीदवारों को पुलिस ने सुरक्षित घर तक छोड़ा.

Intro:नीमकाथाना(सीकर).
एनएसयूआई की आपत्ति पर एक-एक वोट की हुई जांच, फिर भी नहीं बदला चुनाव परिणाम, कॉलेज के बाहर उलझे समर्थक. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद समर्थकों को हटाया. मतगणना के बाद विजेता उम्मीदवारों को पुलिस ने घर तक छोड़ा. विजयी जुलूस पर रोक. Body:राजकीय महिला कॉलेज का परिणाम रौचक रहा। यहां शेखावाटी की सबसे छोटी जीत रिकॉर्ड हुई। एबीवीपी की तनु सैनी 355 मत लेकर एनएसयूआई की सरोज गुर्जर 354 को हराया। मतगणना में 29 वोट रद्द हुए। एक वोट से जीत की घोषणा से पहले एनएसयूआई की सरोज ने आपत्ति की। प्राचार्य व निर्वाचन अधिकारियों की मौजदूगी में एबीवीपी की तनु के एक-एक वोट की पडताल हुई। लेकिंन परिणाम फिर भी नहीं बदला। महिला कॉलेज में सभी पदों पर जीत के अंतर से ज्यादा रद्द मत रहे। महासचिव के लिए एबीवीपी की किरण सैनी 345 ने एनएसयूआई की रेखा 337 को 8 मतों के अंतर से हराया। रद्द मतों की संख्या 46 रही। संयुक्त सचिव में एनएसयूआई की निकिता कुमावत 367 ने एबीवीपी की कृष्णा 311 को 56 मतों से हराया। रद्द मतों की संख्या 60 रही। यहां अध्यक्ष व महासचिव पर एबीवीपी वहीं उपाध्यक्ष व संयुक्त सचिव के लिए एनएसयूआई ने जीत दर्ज की है। उपाध्यक्ष के लिए एनएसयूआई की काजल सैनी निर्विरोध निर्वाचित हुई थी।

राजकीय एसएनकेपी पीजी कॉलेज में छात्र विकास मोर्चा के विनोद कुमार सैनी ने 1022 मत लेकर सर्व समाज के कुलदीप 626 को 396 मतों के अंतर से हराया। यहां सोनू मीणा को 439 एवं हंसराज को 37 वोट मिले। रद्द मत 41 हुए। यह इलाके की सबसे बड़ी जीत है। राजकीय संस्कृत कॉलेज में कमलेश गुर्जर 51 ने लोकेश कुमार 38 को 13 मतों के अंतर से हराया। मतगणना के दौरान शहर में ट्रैफिक डायवर्ट किया गया था। Conclusion:एनएसयूआई की आपत्ति पर एक-एक वोट की हुई जांच, फिर भी नहीं बदला चुनाव परिणाम, कॉलेज के बाहर उलझे समर्थक. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद समर्थकों को हटाया. मतगणना के बाद विजेता उम्मीदवारों को पुलिस ने घर तक छोड़ा. विजयी जुलूस पर रोक.

बाइट 1- तनु सैनी, छात्र संघ अध्यक्ष महिला कॉलेज
बाइट 2- विनोद कुमार सैनी, छात्र संघ अध्यक्ष एस एनकेपी कालेज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.