नीमकाथाना (सीकर). राजकीय महिला कॉलेज का परिणाम रोचक रहा जहां एबीवीपी की तनु सैनी ने एनएसयूआई की सरोज गुर्जर को एक वोट से हराया है. मतगणना में 29 वोट रद्द हुए जिसके बाद एक वोट से जीत की घोषणा को लेकर एनएसयूआई की सरोज ने आपत्ति की. प्राचार्य और निर्वाचन अधिकारियों की मौजूदगी में एबीवीपी की तनु के एक-एक वोट की पड़ताल हुई. लेकिन परिणाम फिर भी नहीं बदला.
महिला कॉलेज में सभी पदों पर जीत के अंतर से ज्यादा रद्द मत देखने को मिले. महासचिव के लिए एबीवीपी की किरण सैनी ने 345 मत प्राप्त कर के एनएसयूआई की रेखा को 8 मतों के अंतर से हराया. वहीं रद्द मतों की संख्या 46 रही. संयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई की निकिता कुमावत ने एबीवीपी की कृष्णा को 56 मतों से हराया जहां रद्द मतों की संख्या 60 रही.
राजकीय एसएनकेपी पीजी कॉलेज में छात्र विकास मोर्चा के विनोद कुमार सैनी ने सर्व समाज के कुलदीप को 396 मतों के भारी अंतर से हराया. जहां सोनू मीणा को 439 और हंसराज को 37 वोट मिले. रद्द मतों की संख्या 41 रही. राजकीय संस्कृत कॉलेज में कमलेश गुर्जर ने लोकेश कुमार को 13 मतों के अंतर से हराया. मतगणना के दौरान शहर में ट्रैफिक डायवर्ट किया गया था. साथ ही मतगणना के बाद विजेता उम्मीदवारों को पुलिस ने सुरक्षित घर तक छोड़ा.