ETV Bharat / state

न कोई मनोकामना न इच्छा, केवल श्रद्धा का भाव लिए भक्त बाबा श्याम के दरबार में पेट पलायन यात्रा पर चला - भक्त बाबा श्याम मंदिर की पेट पलायन यात्रा पर चला सीकर

इसे आस्था की बयार कहें या बाबा श्याम के प्रति निश्चल प्रेम जो बिना किसी मनोकामना या कोई इच्छा के, बस केवल श्रद्धा का भाव लिए भक्त बाबा श्याम के दरबार में पेट प्लायन पर चल पड़ा.

sikar news,  devotee goes on a journey to baba shyam temple sikar,  भक्त बाबा श्याम मंदिर की पेट पलायन यात्रा पर चला सीकर,  सीकर न्यूज
पेट पलायन यात्रा पर जाता भक्त
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 12:11 PM IST

सीकर. 3 नवंबर को चूरू जिले के सरदारशहर से पेट पलायन चलने वाले भरत कुमार मिश्रा का कहना है कि वह बाबा के मंदिर में वो कोई इच्छा लेकर नहीं जा रहा. न ही कोई मनोकामना है. बाबा के प्रति अटूट स्नेह और प्रेम है, इसलिए वह पेट पलायन कर बाबा के दरबार में जाएगा. उन्होंने बताया एक दिन में वह करीब 4 से 5 किलोमीटर की यात्रा करते हैं.

श्रद्धा का भाव लिए भक्त बाबा श्याम के दरबार में पेट पलायन यात्रा पर

यह भी पढ़ें : चिदंबरम आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले - अब ले रहा हूं आजादी की सांस

इस अवसर पर सत्यनारायण पारीक, मनोज कुमार, राजू प्रजापत, भवानी शंकर बढाढरा, राजकुमार दुगोलिया, प्रहलाद जाजोदिया, मनोज, राकेश माटोलिया, रामनिरंजन शर्मा, वासुदेव पारीक, दिनेश शर्मा, रामनिवास, अजीत कंदोई, प्रताप सिंह, मेघावत दुगोलिया, प्रकाश जांगिड़, विकास मीणा, राकेश बजाज, धीरज बजाज, अनील, दिनेश कुलचाणीया सहित अनेक श्रद्धालु भी मौजूद रहे.

सीकर. 3 नवंबर को चूरू जिले के सरदारशहर से पेट पलायन चलने वाले भरत कुमार मिश्रा का कहना है कि वह बाबा के मंदिर में वो कोई इच्छा लेकर नहीं जा रहा. न ही कोई मनोकामना है. बाबा के प्रति अटूट स्नेह और प्रेम है, इसलिए वह पेट पलायन कर बाबा के दरबार में जाएगा. उन्होंने बताया एक दिन में वह करीब 4 से 5 किलोमीटर की यात्रा करते हैं.

श्रद्धा का भाव लिए भक्त बाबा श्याम के दरबार में पेट पलायन यात्रा पर

यह भी पढ़ें : चिदंबरम आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले - अब ले रहा हूं आजादी की सांस

इस अवसर पर सत्यनारायण पारीक, मनोज कुमार, राजू प्रजापत, भवानी शंकर बढाढरा, राजकुमार दुगोलिया, प्रहलाद जाजोदिया, मनोज, राकेश माटोलिया, रामनिरंजन शर्मा, वासुदेव पारीक, दिनेश शर्मा, रामनिवास, अजीत कंदोई, प्रताप सिंह, मेघावत दुगोलिया, प्रकाश जांगिड़, विकास मीणा, राकेश बजाज, धीरज बजाज, अनील, दिनेश कुलचाणीया सहित अनेक श्रद्धालु भी मौजूद रहे.

Intro:सीकर

सीकर
इसे आस्था की बयार कहे या बाबा श्याम के प्रति निश्चल प्रेम ना कोई मनोकामना ना कोई इच्छा केवल श्रद्धा का भाव लिए भक्त बाबा श्याम के दरबार में पेट प्लायन चल पडा 3 नवंबर को चुरू जिले के सरदारशहर से पेट प्लायन चलने वाले भरत कुमार मिश्रा का कहना है कि वह बाबा के मंदिर में कोई इच्छा लेकर नहीं जा रहा और ना कोई मनोकामना हैण् बाबा के प्रति मेरा अटूट स्नेह और प्रेम है इसलिए वह पेट प्लायन बाबा के दरबार में जाएगा। उन्होंने बताया एक दिन में वह करीब 4 से 5 किलोमीटर की यात्रा करते हैं
3 नवंबर को वे सरदारशहर से चले थे जो बाबा श्याम के दरबार में जाकर अपनी यात्रा पूरी करेंगेBody:सीकर
इसे आस्था की बयार कहे या बाबा श्याम के प्रति निश्चल प्रेम ना कोई मनोकामना ना कोई इच्छा केवल श्रद्धा का भाव लिए भक्त बाबा श्याम के दरबार में पेट प्लायन चल पडा 3 नवंबर को चुरू जिले के सरदारशहर से पेट प्लायन चलने वाले भरत कुमार मिश्रा का कहना है कि वह बाबा के मंदिर में कोई इच्छा लेकर नहीं जा रहा और ना कोई मनोकामना हैण् बाबा के प्रति मेरा अटूट स्नेह और प्रेम है इसलिए वह पेट प्लायन बाबा के दरबार में जाएगा। उन्होंने बताया एक दिन में वह करीब 4 से 5 किलोमीटर की यात्रा करते हैं
3 नवंबर को वे सरदारशहर से चले थे जो बाबा श्याम के दरबार में जाकर अपनी यात्रा पूरी करेंगे
इस अवसर पर सत्यनारायण पारीक, मनोज कुमार, राजू प्रजापत, भवानी शंकर बढाढरा, राजकुमार दुगोलिया, प्रहलाद जाजोदिया, मनोज, राकेश माटोलिया, रामनिरंजन शर्मा, वासुदेव पारीक, दिनेश शर्मा, रामनिवास, अजीत कंदोई, प्रताप सिंह, मेघावत दुगोलिया, प्रकाश जांगिड़, विकास मीणा, राकेश बजाज, धीरज बजाज, अनील, दिनेश कुलचाणीया सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।



बाईट भरत कुमार मिश्रा पेट पलायन करने वाला

सुशील जोशी ईटीवी भारत सीकरConclusion:इस अवसर पर सत्यनारायण पारीक, मनोज कुमार, राजू प्रजापत, भवानी शंकर बढाढरा, राजकुमार दुगोलिया, प्रहलाद जाजोदिया, मनोज, राकेश माटोलिया, रामनिरंजन शर्मा, वासुदेव पारीक, दिनेश शर्मा, रामनिवास, अजीत कंदोई, प्रताप सिंह, मेघावत दुगोलिया, प्रकाश जांगिड़, विकास मीणा, राकेश बजाज, धीरज बजाज, अनील, दिनेश कुलचाणीया सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।



बाईट भरत कुमार मिश्रा पेट पलायन करने वाला

सुशील जोशी ईटीवी भारत सीकर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.