सीकर. 3 नवंबर को चूरू जिले के सरदारशहर से पेट पलायन चलने वाले भरत कुमार मिश्रा का कहना है कि वह बाबा के मंदिर में वो कोई इच्छा लेकर नहीं जा रहा. न ही कोई मनोकामना है. बाबा के प्रति अटूट स्नेह और प्रेम है, इसलिए वह पेट पलायन कर बाबा के दरबार में जाएगा. उन्होंने बताया एक दिन में वह करीब 4 से 5 किलोमीटर की यात्रा करते हैं.
यह भी पढ़ें : चिदंबरम आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले - अब ले रहा हूं आजादी की सांस
इस अवसर पर सत्यनारायण पारीक, मनोज कुमार, राजू प्रजापत, भवानी शंकर बढाढरा, राजकुमार दुगोलिया, प्रहलाद जाजोदिया, मनोज, राकेश माटोलिया, रामनिरंजन शर्मा, वासुदेव पारीक, दिनेश शर्मा, रामनिवास, अजीत कंदोई, प्रताप सिंह, मेघावत दुगोलिया, प्रकाश जांगिड़, विकास मीणा, राकेश बजाज, धीरज बजाज, अनील, दिनेश कुलचाणीया सहित अनेक श्रद्धालु भी मौजूद रहे.