सीकर. जिले में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. यहां पर एक बार फिर कोरोना का विस्फोट हुआ है. रविवार को जिले में कोरोना के 75 नए मामले सामने आए हैं. जिनमें सीकर पुलिस के 34 जवान भी शामिल हैं. वहीं, जिले में रविवार को 10 कोरोना मरीज इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि, रविवार को 75 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 3 हजार 543 हो गई है. जिनमें से रविवार को पॉजिटिव मिले 75 लोगों में सीकर शहर में 11, फतेहपुर क्षेत्र का एक, खण्डेला और कूदन ब्लॉक के 5-5, लक्ष्मणगढ ब्लॉक के 6, नीमकाथाना ब्लॉक के 3, पिपराली ब्लॉक का 1 और श्रीमाधोपुर क्षेत्र के 43 लोग शामिल हैं.
ये भी पढेंः श्रीमाधोपुर: पट्रोल पम्प डकैती की योजना बनाते 6 बदमाश गिरफ्तार
बता दें कि, जिले में अब तक 82 हजार 86 लोगों के सैम्पलों की जांच की जा चुकी है. जिनमें से 77 हजार 831 लोगों की रिपोर्ट नगेटिव आई है. वहीं, श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज की कोविड लैब में भी रविवार को 271 सैम्पल की जांच हुई. जिसमें से 196 लोगों की रिपोर्ट नगेटिव आई है.