दांतारामगढ़ (सीकर). फुलेरा रेवाड़ी रेलवे ट्रैक पर तेज गति से गुजर रही एक मालगाड़ी के सात कंटेनर लॉक खुल जाने के कारण हवा में उड़ गए. वहीं इलेक्ट्रिक लाइन के खंभों से टकराने से दूसरे रेलवे ट्रैक पर जा गिरे. जिससे रेलवे ट्रैक को भी नुकसान पहुंचा है.
रेल हादसे की सूचना पर रेलवे के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू करवा दिए हैं. जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम एक खाली मालगाड़ी तेज गति में रेवाड़ी से फुलेरा की ओर जा रही थी. रींगस रेलवे स्टेशन से निकलने के बाद करीब डेढ़ किलोमीटर आगे ही लॉक खुल जाने के कारण खाली कंटेनर हवा में उड़ गए.
पढ़ें: नागौर से इलाज के लिए बीकानेर आई कोरोना पीड़ित महिला की मौत
वहीं गनीमत रही कि हादसे के दौरान रेलवे ट्रैक के आसपास कोई भी नहीं था. जिससे कोई जनहानि नहीं हुई. इस हादसे में फुलेरा रेवाड़ी ट्रैक की विद्युत लाइन को भी नुकसान पहुंचा है और करीब 6 विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गए हैं.