फतेहपुर (सीकर). जिले के फतेहपुर ब्लॉक में शुक्रवार को एक ही परिवार के 5 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, कोरोना पॉजिटिवों में पति-पत्नी और उनके 3 बेटे हैं. बता दें कि शुक्रवार को पांच लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने से ब्लॉक में कोरोना पॉजिटिवों को आंकड़ा 111 पर पहुंच चुका है.
ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दलीप कुल्हरी ने बताया कि फतेहपुर के चूणा चौक निवासी मुम्बई में अपने परिवार सहित रहते हैं, वहां से फतेहपुर आये तो इनकी जांच की गई तो चार पुरूष और एक महिला पॉजिटिव पाये गए. पॉजिटिवों में 61 वर्षीय पुरूष और उसकी 51 वर्ष की पत्नी साथ ही 34, 32 और 30 वर्ष के पुत्र हैं. सभी को सांवली के श्री कल्याण आरोग्य सदन में बनाए गए कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया.
पढ़ें- डूंगरपुर : एक ही परिवार के 5 सदस्य कोरोना पॉजिटिव, 9 नए मामलों के साथ कुल संख्या हुई 459
निकाली गई जागरूकता रैली...
फतेहपुर शहर में राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोरोना जागरूकता अभियान के तहत प्रशासन की ओर से शहर के मुख्य मार्गों से कोरोना जागरूकता रैली निकाली गई. रैली को नगरपालिका कार्यालय से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया. रैली की अगवानी पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश किलानियां, विकास अधिकारी सुनील ढाका, तहसीलदार दमयन्ती कंवर, कोतवाल उदय सिंह यादव, अधिशासी अधिकारी नूर मोहम्मद व सदर थानाधिकारी आलोक पूनिया ने की. पुलिस के जवान और स्वच्छता सेनानी हाथों में पोस्टर लिए हुए लोगों को जागरूक कर रहे थे. वहीं, रैली के आगे-आगे गाड़ी पर जागरूकता संबंधित निर्देश प्रसारित किये गये.