सीकर. शहर की बजाज रोड पर 31 दिसंबर की रात को भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को काटकर 29 लाख रुपए निकालने की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. सीकर पुलिस की विशेष टीम ने इस मामले का खुलासा करते हुए मेवात गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों से वारदात में काम में ली गई दो गाड़ियां भी बरामद की गई हैं. इन्होंने गैस कटर की सहायता से एटीएम को काटकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया था.
एसपी परिस देशमुख का कहना है कि इन्होंने प्रदेश में और भी कई जगह इस तरह की वारदात है. इसको लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर 2023 की रात को करीब 2:30 बजे सीकर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि बजाज रोड पर स्थित एसबीआई के एटीएम के साथ कोई छेड़छाड़ कर रहा है. इस पर गश्त कर रही शहर कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो एटीएम में आग लगी हुई थी. पुलिस की टीम ने तुरंत दमकल को सूचना दी और आग बुझाई. आग बुझाने के बाद पता चला कि एटीएम को गैस कटर से काटकर इसमें से रुपए चोरी किए गए हैं. इसके बाद पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जिलेभर में नाकाबंदी करवाई गई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया. सुबह जब बैंक के अधिकारी और एटीएम का संचालन करने वाली कंपनी के कर्मचारी पहुंचे तो पता लगा कि यहां से 29 लाख रुपए निकाले गए हैं.
मामले के खुलासे के लिए गठित विशेष टीम ने तकनीकी सहायता और अन्य तरीके से आरोपियों की तलाश शुरू की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी पुलिस बदमाशों की पहचान करने में कामयाब हुई. पुलिस ने मेवात गैंग के मारूफ, विक्की सैनी, भूपेश सैनी और राहुल सैनी को गिरफ्तार किया है. बदमाशों ने पुलिस यह लोग एक गाड़ी में गैस कटर लगाकर रखते हैं और दूसरी गाड़ी से रेकी करते हैं. फिलहाल सीकर पुलिस का कहना है कि बदमाशों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है.