ETV Bharat / state

29 लाख रुपए से भरा ATM काटकर ले गए थे बदमाश, 4 आरोपी गिरफ्तार - 29 लाख रुपए की लूट

सीकर में एटीएम काटकर लाखों रुपए निकालने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

एटीएम काटकर लाखों रुपए निकाले
एटीएम काटकर लाखों रुपए निकाले
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 9, 2024, 6:46 PM IST

Updated : Jan 9, 2024, 6:54 PM IST

29 लाख रुपए से भरा ATM काटकर ले गए थे बदमाश

सीकर. शहर की बजाज रोड पर 31 दिसंबर की रात को भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को काटकर 29 लाख रुपए निकालने की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. सीकर पुलिस की विशेष टीम ने इस मामले का खुलासा करते हुए मेवात गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों से वारदात में काम में ली गई दो गाड़ियां भी बरामद की गई हैं. इन्होंने गैस कटर की सहायता से एटीएम को काटकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया था.

एसपी परिस देशमुख का कहना है कि इन्होंने प्रदेश में और भी कई जगह इस तरह की वारदात है. इसको लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर 2023 की रात को करीब 2:30 बजे सीकर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि बजाज रोड पर स्थित एसबीआई के एटीएम के साथ कोई छेड़छाड़ कर रहा है. इस पर गश्त कर रही शहर कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो एटीएम में आग लगी हुई थी. पुलिस की टीम ने तुरंत दमकल को सूचना दी और आग बुझाई. आग बुझाने के बाद पता चला कि एटीएम को गैस कटर से काटकर इसमें से रुपए चोरी किए गए हैं. इसके बाद पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जिलेभर में नाकाबंदी करवाई गई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया. सुबह जब बैंक के अधिकारी और एटीएम का संचालन करने वाली कंपनी के कर्मचारी पहुंचे तो पता लगा कि यहां से 29 लाख रुपए निकाले गए हैं.

पढ़ें. ठगों ने थर्ड पार्टी रजिस्ट्रेशन से घरों में लगवाए एटीएम, ठगी के रकम निकालने में हो रहे इस्तेमाल, एक साल में 45 ATM बंद कराए

मामले के खुलासे के लिए गठित विशेष टीम ने तकनीकी सहायता और अन्य तरीके से आरोपियों की तलाश शुरू की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी पुलिस बदमाशों की पहचान करने में कामयाब हुई. पुलिस ने मेवात गैंग के मारूफ, विक्की सैनी, भूपेश सैनी और राहुल सैनी को गिरफ्तार किया है. बदमाशों ने पुलिस यह लोग एक गाड़ी में गैस कटर लगाकर रखते हैं और दूसरी गाड़ी से रेकी करते हैं. फिलहाल सीकर पुलिस का कहना है कि बदमाशों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है.

29 लाख रुपए से भरा ATM काटकर ले गए थे बदमाश

सीकर. शहर की बजाज रोड पर 31 दिसंबर की रात को भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को काटकर 29 लाख रुपए निकालने की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. सीकर पुलिस की विशेष टीम ने इस मामले का खुलासा करते हुए मेवात गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों से वारदात में काम में ली गई दो गाड़ियां भी बरामद की गई हैं. इन्होंने गैस कटर की सहायता से एटीएम को काटकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया था.

एसपी परिस देशमुख का कहना है कि इन्होंने प्रदेश में और भी कई जगह इस तरह की वारदात है. इसको लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर 2023 की रात को करीब 2:30 बजे सीकर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि बजाज रोड पर स्थित एसबीआई के एटीएम के साथ कोई छेड़छाड़ कर रहा है. इस पर गश्त कर रही शहर कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो एटीएम में आग लगी हुई थी. पुलिस की टीम ने तुरंत दमकल को सूचना दी और आग बुझाई. आग बुझाने के बाद पता चला कि एटीएम को गैस कटर से काटकर इसमें से रुपए चोरी किए गए हैं. इसके बाद पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जिलेभर में नाकाबंदी करवाई गई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया. सुबह जब बैंक के अधिकारी और एटीएम का संचालन करने वाली कंपनी के कर्मचारी पहुंचे तो पता लगा कि यहां से 29 लाख रुपए निकाले गए हैं.

पढ़ें. ठगों ने थर्ड पार्टी रजिस्ट्रेशन से घरों में लगवाए एटीएम, ठगी के रकम निकालने में हो रहे इस्तेमाल, एक साल में 45 ATM बंद कराए

मामले के खुलासे के लिए गठित विशेष टीम ने तकनीकी सहायता और अन्य तरीके से आरोपियों की तलाश शुरू की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी पुलिस बदमाशों की पहचान करने में कामयाब हुई. पुलिस ने मेवात गैंग के मारूफ, विक्की सैनी, भूपेश सैनी और राहुल सैनी को गिरफ्तार किया है. बदमाशों ने पुलिस यह लोग एक गाड़ी में गैस कटर लगाकर रखते हैं और दूसरी गाड़ी से रेकी करते हैं. फिलहाल सीकर पुलिस का कहना है कि बदमाशों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Jan 9, 2024, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.