सीकर. जिले के नीमकाथाना में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए ग्राम पंचायत सिरोही के ग्रामीणों ने पंचायत स्तर पर मीटिंग कर 3 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लगाया है. मंगलवार को पहले दिन मेडिकल स्टोर को छोड़कर संपूर्ण बाजार बंद रहे.
पढ़ें- सीकर: विवादित श्मशान भूमि में शव के अंतिम संस्कार को लेकर विवाद, प्रशासन ने करवाई समझाइश
सरपंच जयप्रकाश कस्वा ने बताया कि पंचायत की ओर से तीन दिन के संपूर्ण लाॅकडाउन की गांव के सामाजिक कार्यकर्ताओं की मेहनत और समझाईश से सभी ग्रामीण पालना कर रहे हैं. पंचायत की ओर से सभी मोहल्ले व वार्डों में कार्यकर्ताओं की टीम बनाकर अनुशासनात्मक समझाईश करके ग्रामीण से लाॅकडाउन की पालना करने के निर्देश दिये थे. जिसमें सभी के सहयोग से ग्रामीण पूर्ण रूप से घर के अंदर रहे. व्यक्तियों के बाहर निकलने पर नुक्कड़ो पर खड़े कार्यकर्ताओं ने उससे पूछताछ कर उसे घर के अंदर वापस भेज दे रहे हैं.
सख्ती होने के कारण पहले ही दिन पूरे गांव मे कर्फ्यू की स्थिती देखने को मिली. मेडिकल के अलावा सभी दुकानें पूर्णतया बंद रही. ग्रामीण इसी प्रकार मुस्तैद रहकर कोरोना की चेन तोड़ने में कटिबद्ध हैं.