खंडेला (सीकर). खंडेला थाना इलाके के गोकुल का बास गांव में युवती ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर पहुंची खंडेला पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में युवती के शव को फंदे से नीचे उतरवाकर राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां पोस्टमार्टम करवा कर पुलिस ने शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
एएसआई भगवान सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि फोन पर सूचना मिली कि गोकुल का बास में 20 वर्षीय कविता ने कमरे में अपनी चुनरी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवती को फंदे से नीचे उतारा. जिसके बाद चिकित्सालय लाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
एएसआई ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. इस मामले में युवती के आत्महत्या करने के कारण का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है. युवती के भाई ने पुलिस को रिपोर्ट दी है. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.
पढ़ें- हाड़ौती में किसान ने आर्थिक तंगी के चलते की खुदकुशी, पेड़ से लटका मिला शव
दौसा में युवक ने लगाई फांसी
दौसा के कोतवाली थाना इलाके में सोमवार को एक युवक ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने बताया है कि उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर रहे थे. उसकी मौत के लिए उसके ससुराल वाले जिम्मेदार हैं.
मृतक के पिता जगदीश महावर का कहना है कि दोनों पति-पत्नी में कुछ दिनों पहले किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके चलते उसकी पत्नी घर छोड़कर मायके चली गई. उसके बाद से क्या चल रहा था, हमें कोई जानकारी नहीं है. सोमवार सुबह युवक को ढूंढते हुए उसके कमरे में पहुंचे तो उसका शव पंखे से झूलता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.