दांतारामगढ़ (सीकर): दांतारामगढ़ ब्लॉक के खाटूश्यामजी पुलिस थाना क्षेत्र में रविवार को 2 बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई. हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार दोनों बाइक तेज गति से आ रही थी. अचानक दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गई. दुर्घटना में गनोड़ा निवासी सुरेन्द्र ढाका पुत्र मदन लाल और अलोदा निवासी मखन लाल पुत्र मुलचन्द नायक गंभीर घायल हो गए हैं. दोनों घायलों को वजह से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सीकर रेफर कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज करके दोनों बाइकों भी जब्त कर लिया है.
प्रदेश में बीते 10 दिनों में सड़क दुर्घटनाएं
18 अक्टूबर: पाली जिले में रविवार को अनियंत्रिक ट्रक चालक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दुर्घटना के बाद ट्रक भी पनिहारी चौराहे के पास एक दीवार से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया. इतना ही नहीं हादसे के दौरान 2 अन्य वाहन भी ट्रक की चपेट में आ गए.
17 अक्टूबर: झालावाड़ के बिरियाखेड़ी गांव में तेज रफ्तार में एक डंपर ने बाइक सवार को कुचल दिया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई.
16 अक्टूबर: अलवर में दो मोटरसाइकिलों में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. जहां गुरुवार को पति की इलाज के दौरान मौत हो गई.
पढ़ें: पाली: अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौत
16 अक्टूबर: सीकर के खाटूश्यामजी में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 9 अन्य घायल हुए.
15 अक्टूबर: भरतपुर में ट्रेलर की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. परिजनों ने बयाना थाने में अज्ञात ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.
15 अक्टूबर: कोटा के इटावा में एक मैजिक कार असंतुलित होकर पलट गई. जिससे कार में सवार 1 युवक की मौत हो गई. वहीं 7 अन्य लोग घायल हो गए.
13 अक्टूबर: झालावाड़ के भवानी मंडी में एक तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने काम पर जा रहे हैं मजदूरों को टक्कर मार दी. जिसमें दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें: झालावाड़: बाइक सवार को डंपर ने कुचला, मौत
12 अक्टूबर: सिरोही जिले के रोहिड़ा थाना क्षेत्र में भुजेला के निकट कार बस से टकरा गई. जिसमें 8 लोग घायल हो गए.
10 अक्टूबर: झालावाड़ में शनिवार को एक ट्रक और वैन में टक्कर हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो अन्य लोग घायल हो गए.