नीमकाथाना (सीकर). नीमकाथाना नगर पालिका व पुलिस कार्रवाई ने कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 11 दुकानों को सीज कर दिया है. अगले 72 घंटों तक दुकानें सीज रहेंगी. गुरुवार को नगर पालिका ईओ सूर्यकांत शर्मा एवं कोतवाली थानाधिकारी राजेश डूडी के नेतृत्व में गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
नगर पालिका ईओ सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि बिना अनुमति के दुकान खोली जा रही थी. जिस पर कोतवाली थाना अधिकारी राजेश डूडी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए 11 दुकानों को 72 घंटे के लिए सीज किया गया इसके साथ ही दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई है कि जो दुकानें आवश्यक सामग्री में आती हैं, वहीं दुकानें खोले इसके अलावा दुकानें खोलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
राजस्थान कोरोना अपडेट
राजस्थान में गुरुवार को कोरोना के 17,269 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए. साथ ही 158 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया. प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 580846 हो चुकी है. वहीं, एक्टिव केसों की संख्या 169519 है.