ETV Bharat / state

नहाने के दौरान चंबल नदी में बहे MP के चार युवक, तीन को बचाया गया...सर्च ऑपरेशन जारी

सवाई माधोपुर में मध्य प्रदेश के चार युवक नदी में बह गए. जिनमें से तीन युवकों को ग्रामीणों ने बचा लिया, लेकिन एक युवक की तलाश जारी है. ग्रामीणों का कहना है कि युवक नशे की हालत में नदी में नहा रहे थे.

राजस्थान न्यूज, Youth drowned in Chambal river
MP का युवक चंबल नदी में बहा
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 12:36 PM IST

Updated : Sep 14, 2020, 12:53 PM IST

सवाई माधोपुर. सेंवती गांव के नजदीक बालाजी पुलिया पर नहाते समय चार युवक चंबल नदी में बह गए. जिनमें से तीन युवकों को ग्रामीणों ने बचा लिया, लेकिन एक युवक चंबल की तेज धार में बह गया. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश निवासी चार युवक चंबल में नहाने के लिए झरेल के बालाजी आए थे. चारों युवक नदी में नहा रहे थे, तभी एक युवक नदी की तेज धार में बह गया.

MP का युवक चंबल नदी में बहा

कुछ दूर बहने के बाद उसने चंबल पुलिया पर लगी लोहे के पिलर को पकड़ लिया. तभी बाकी तीनों युवक चंबल की तेज धार में फंसे युवक को बचाने के लिए पिलर तक पहुंच गए और उसे पकड़ लिया. तभी पानी के तेज बहाव में युवकों का संतुलन बिगड़ गया और चारों में से एक युवक पानी में बह गया. जिसके बाद आस पास के ग्रामीणों ने तीन युवकों को रस्सी की सहायता से सकुशल चंबल से बाहर निकल लिया. चंबल में बहे एक युवक को नहीं बचा सके.

यह भी पढ़ें. जैसलमेर में भीषण सड़क हादसा...3 लोगों की मौत, 6 घायल

पुलिस के अनुसार चंबल में बहने वाले युवक का नाम रविशंकर उम्र 21 साल बताया जा रहा है. ग्रामीणों की मानें तो चारों युवकों ने बियर पी रखी थी और नशे की हालत में ही चंबल में नहा रहे थे. फिलहाल, पुलिस, SDRF की टीम की मदद से चंबल में युवक की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

सवाई माधोपुर. सेंवती गांव के नजदीक बालाजी पुलिया पर नहाते समय चार युवक चंबल नदी में बह गए. जिनमें से तीन युवकों को ग्रामीणों ने बचा लिया, लेकिन एक युवक चंबल की तेज धार में बह गया. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश निवासी चार युवक चंबल में नहाने के लिए झरेल के बालाजी आए थे. चारों युवक नदी में नहा रहे थे, तभी एक युवक नदी की तेज धार में बह गया.

MP का युवक चंबल नदी में बहा

कुछ दूर बहने के बाद उसने चंबल पुलिया पर लगी लोहे के पिलर को पकड़ लिया. तभी बाकी तीनों युवक चंबल की तेज धार में फंसे युवक को बचाने के लिए पिलर तक पहुंच गए और उसे पकड़ लिया. तभी पानी के तेज बहाव में युवकों का संतुलन बिगड़ गया और चारों में से एक युवक पानी में बह गया. जिसके बाद आस पास के ग्रामीणों ने तीन युवकों को रस्सी की सहायता से सकुशल चंबल से बाहर निकल लिया. चंबल में बहे एक युवक को नहीं बचा सके.

यह भी पढ़ें. जैसलमेर में भीषण सड़क हादसा...3 लोगों की मौत, 6 घायल

पुलिस के अनुसार चंबल में बहने वाले युवक का नाम रविशंकर उम्र 21 साल बताया जा रहा है. ग्रामीणों की मानें तो चारों युवकों ने बियर पी रखी थी और नशे की हालत में ही चंबल में नहा रहे थे. फिलहाल, पुलिस, SDRF की टीम की मदद से चंबल में युवक की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Last Updated : Sep 14, 2020, 12:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.