सवाई माधोपुर. ज़िले के खंडार में बस की छत पर सवार एक युवक बिजली के तारों में उलझकर बस की छत से नीचे गिर गया और बुरी तरह से घायल हो गया. जिसे खंडार अस्पताल में भर्ती करवाया गया. युवक का उपचार चल रहा है. गनीमत रही कि बस की छत पर सवार युवक जिस वक्त बिजली के तारों की चपेट में आया उस वक्त बिजली बन्द थी वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था. क्योंकी बस सवारियों खचाखच भरी हुई थी.
जानकारी के अनुसार बांगड़दा निवासी केशव गुर्जर खंडार से अपने गांव जा रहा था. बस में भारी भीड़ होने की वजह से केशव अन्य सवारियों के साथ बस की छत पर बैठ गया. बस कुछ ही दूर चल पाई थी कि केशव सड़क क्रोस कर रही एक बिजली की लाइन के तारों से उलझ गया और बस की छत से गिरकर घायल हो गया.
हादसे के दौरान अगर तारो में बिजली का करंट प्रवाहित हो रहा होता तो बड़ा हादसा भी हो सकता था. खंडार क्षेत्र में झूलते बिजली के तारों की वजह से कई हादसे हो चुके है. मगर विधुत विभाग द्वारा झूलते बिजली के तारो की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जाता है. जिसके चलते किसी दिन कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है.
जलशक्ति अभियान के तहत नोडल अधिकारियों ने ली बैठक
केंद्र सरकार द्वारा शुरू किये गये जल शक्ति अभियान के तहत आज केंद्रीय नोडल अधिकरियों का एक 6 सदस्यीय दल सवाई माधोपुर पहुंचा. जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें जिला कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के आलाधिकारी मौजूद रहे.
बैठक में जल शक्ति अभियान की कार्य योजना को लेकर खुलकर चर्चा की गई. इस दौरान केंद्रीय दल में शामिल अधिकारियों ने जल शक्ति अभियान के तहत जिले में शुरू किए गए कार्यों की समीक्षा की और जल शक्ति अभियान को जन अभियान बनाने के लिए लोगों की भागीदार बढ़ाने के निर्देश दिए. इस दौरान जल शक्ति अभियान के तहत मनरेगा श्रमिकों के भुगतान का मुद्दा भी उठा , बैठक में ये बात खुलकर सामने आई कि मनरेगा में कार्य कर रहे श्रमिकों को समय पर भुगतान नही किया जा रहा. जिस पर केंद्रीय दल ने श्रमिको को पूर्ण मजदूरी समय पर देने के निर्देश दिए.