ETV Bharat / state

सवाई माधोपुरः पति की हत्यारों पर कार्रवाई नहीं होने से परेशान महिला पानी की टंकी पर चढ़ी - A woman climbed a tank in Sawai Madhopur

सवाई माधोपुर जिले में शनिवार को एक महिला टंकी पर चढ़ गई. महिला का आरोप है कि 2 महीने पहले उसके पति की हत्या कर दी गई थी, लेकिन मामले में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. वहीं, पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद ढाई घंटे बाद महिला टंकी से नीचे उतरी.

Sawai Madhopur Police News, woman climbed a tank in Sawai Madhopur
महिला पानी की टंकी पर चढ़ी
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 11:01 PM IST

सवाई माधोपुर. जिले के गंगापुर सिटी कस्बे में जिला पुलिस एवं प्रशासन शनिवार को उस वक्त सकते में आ गया, जब गंगाजी की कोठी क्षेत्र की एक महिला पानी की ऊंची टंकी पर चढ़ गई. पानी की टंकी पर चढ़ी महिला ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

बताया जा रहा है कि विगत दिनों उसके पति की हत्या कर दी गई थी. महिला को अपने पति की हत्या के मामले में अब तक कोई न्याय नहीं मिल सका है. महिला का आरोप है कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. महिला का कहना है कि मामले को लेकर उसने कई बार जिला पुलिस और प्रशासन से गुहार लगा चुकी है, लेकिन उसे अबतक न्याय नहीं मिला है. इसलिए महिला ने टंकी पर चढ़ने का कदम उठाया है.

महिला पानी की टंकी पर चढ़ी

पढ़ें- चूरूः युवती ने दुष्कर्म की घटना से आहत होकर किया सुसाइड, मामला दर्ज

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां पर लगभग ढाई घंटे की मशक्कत करने के बाद महिला को टंकी से नीचे नहीं उतारा गया. बता दें कि महिला के पति के आरोपियों को गिरफ्तार करने के आश्वासन के बाद महिला टंकी से नीचे उतरने के लिए राजी हुई.

जानकारी के अनुसार दो महीने पहले महिला का पति सुरेश प्रजापत का शव एक कुएं में पड़ा मिला था. पुलिस ने महिला के शव को कुएं से बाहर निकालकर परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया था. लेकिन मामले को लेकर महिला का आरोप है कि उसके पति की हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सवाई माधोपुर. जिले के गंगापुर सिटी कस्बे में जिला पुलिस एवं प्रशासन शनिवार को उस वक्त सकते में आ गया, जब गंगाजी की कोठी क्षेत्र की एक महिला पानी की ऊंची टंकी पर चढ़ गई. पानी की टंकी पर चढ़ी महिला ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

बताया जा रहा है कि विगत दिनों उसके पति की हत्या कर दी गई थी. महिला को अपने पति की हत्या के मामले में अब तक कोई न्याय नहीं मिल सका है. महिला का आरोप है कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. महिला का कहना है कि मामले को लेकर उसने कई बार जिला पुलिस और प्रशासन से गुहार लगा चुकी है, लेकिन उसे अबतक न्याय नहीं मिला है. इसलिए महिला ने टंकी पर चढ़ने का कदम उठाया है.

महिला पानी की टंकी पर चढ़ी

पढ़ें- चूरूः युवती ने दुष्कर्म की घटना से आहत होकर किया सुसाइड, मामला दर्ज

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां पर लगभग ढाई घंटे की मशक्कत करने के बाद महिला को टंकी से नीचे नहीं उतारा गया. बता दें कि महिला के पति के आरोपियों को गिरफ्तार करने के आश्वासन के बाद महिला टंकी से नीचे उतरने के लिए राजी हुई.

जानकारी के अनुसार दो महीने पहले महिला का पति सुरेश प्रजापत का शव एक कुएं में पड़ा मिला था. पुलिस ने महिला के शव को कुएं से बाहर निकालकर परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया था. लेकिन मामले को लेकर महिला का आरोप है कि उसके पति की हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.