ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दी सीएम गहलोत को चुनौती, कहा- ERCP योजना पर वो खुले मंच पर चर्चा को हैं तैयार - ईआरसीपी योजना

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सीएम गहलोत को चुनौती है. उन्होंने कहा कि वो ERCP योजना को लेकर किसी भी खुले मंच पर चर्चा को तैयार हैं.

Union Minister Gajendra Singh Shekhawat
Union Minister Gajendra Singh Shekhawat
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 25, 2023, 4:31 PM IST

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

सवाई माधोपुर. जिले के दौरे पर आए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को ईआरसीपी के मुद्दे पर राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को खुली चुनौती देते हुए कहा कि उनका कोई भी काबिल मंत्री और अधिकारी ईआरसीपी योजना को लेकर राजस्थान में जिस भी जगह चाहे खुले मंच पर उनसे डिबेट कर सकता है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ईआरसीपी योजना को लेकर पूर्वी राजस्थान के लोगों को गुमराह कर रहे हैं.

साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम और उनकी टीम ईआरसीपी पर लगातार झूठ बोलकर एक फर्जी चुनावी मुद्दा बना रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने सीएम पर ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट को लेकर सियासत करने का भी आरोप लगाया. शेखावत ने कहा कि गहलोत ईआरसीपी के नाम पर लोगों को गुमराह करने के साथ ही पूर्वी राजस्थान के लोगों के साथ योजना को लेकर धोखा और पाप कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने सीएम और उनकी टीम को ईआरसीपी के मुद्दे पर खुले मंच पर डिबेट करने की भी चुनौती दी.

इसे भी पढ़ें - Politics on ERCP : गजेंद्र सिंह शेखावत का गहलोत सरकार पर निशाना, कहा- ईआरसीपी योजना को राजनीति का फुटबॉल बना दिया

शेखावत ने आगे कहा कि इस परियोजना से 13 जिलों की लाखों हेक्टेयर भूमि की सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने और अगले 30-40 सालों तक पेयजल की सुरक्षा की गारंटी दिए जाने की बात कही जा रही है. ये गारंटी कार्ड बांटने वाली सरकार को यह भी बताना चाहिए कि उसके द्वारा 15000 करोड़ राज्य के खर्च करके और 500 एमसीएम पानी ला करके केवल जयपुर अजमेर और टोंक शहर को पानी दिया जा सकेगा. शेष 10 जिलों के किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंचेगी, लेकिन इस सरकार को किसानों और जनता से अधिक फिक्र वोट बैंक की सियासत की है.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

सवाई माधोपुर. जिले के दौरे पर आए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को ईआरसीपी के मुद्दे पर राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को खुली चुनौती देते हुए कहा कि उनका कोई भी काबिल मंत्री और अधिकारी ईआरसीपी योजना को लेकर राजस्थान में जिस भी जगह चाहे खुले मंच पर उनसे डिबेट कर सकता है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ईआरसीपी योजना को लेकर पूर्वी राजस्थान के लोगों को गुमराह कर रहे हैं.

साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम और उनकी टीम ईआरसीपी पर लगातार झूठ बोलकर एक फर्जी चुनावी मुद्दा बना रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने सीएम पर ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट को लेकर सियासत करने का भी आरोप लगाया. शेखावत ने कहा कि गहलोत ईआरसीपी के नाम पर लोगों को गुमराह करने के साथ ही पूर्वी राजस्थान के लोगों के साथ योजना को लेकर धोखा और पाप कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने सीएम और उनकी टीम को ईआरसीपी के मुद्दे पर खुले मंच पर डिबेट करने की भी चुनौती दी.

इसे भी पढ़ें - Politics on ERCP : गजेंद्र सिंह शेखावत का गहलोत सरकार पर निशाना, कहा- ईआरसीपी योजना को राजनीति का फुटबॉल बना दिया

शेखावत ने आगे कहा कि इस परियोजना से 13 जिलों की लाखों हेक्टेयर भूमि की सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने और अगले 30-40 सालों तक पेयजल की सुरक्षा की गारंटी दिए जाने की बात कही जा रही है. ये गारंटी कार्ड बांटने वाली सरकार को यह भी बताना चाहिए कि उसके द्वारा 15000 करोड़ राज्य के खर्च करके और 500 एमसीएम पानी ला करके केवल जयपुर अजमेर और टोंक शहर को पानी दिया जा सकेगा. शेष 10 जिलों के किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंचेगी, लेकिन इस सरकार को किसानों और जनता से अधिक फिक्र वोट बैंक की सियासत की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.