सवाई माधोपुर. रणथम्भोर नेशनल पार्क क्षेत्र में स्थित रणथम्भोर फोर्ट गणेश मंदिर मार्ग पर मादा बाघिन टी 84 एरोहेड का मूवमेंट देखा गया. दरअसल, रणथम्भोर नेशनल पार्क के जंगल से निकलकर आए दिन बाघ-बाघिन और अन्य जंगली जानवर आबादी क्षेत्र में आ जाते हैं. जिससे आबादी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को वह बना हुआ है. वहीं, बुधवार को रणथम्भोर फोर्ट गणेश मंदिर मार्ग पर बाघिन टी 84 का मूवमेंट बने होने से वन विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है.
उप वन संरक्षक और क्षेत्र निदेशक मोहित गुप्ता ने बताया कि रणथम्भोर फोर्ट स्थित गणेश मंदिर मार्ग पर बाघिन टी 84 एरोहेड को देखा गया है. यह बाघिन टी 84 एरोहेड रिद्धि सिद्धि की मां है, जो रणथम्भोर फोर्ट अपने शिकार के साथ विचरण कर रही है. जिसके चलते रणथम्भोर गणेश मंदिर पर वन विभाग की फील्ड टीम प्रशासन और पुलिस की सहायता लेकर बाघिन के विचरण वाले क्षेत्र में आने जाने वाले रास्तों पर वन विभाग द्वारा सघन निगरानी की जा रही है.
पढ़ें: Sariska Tiger Reserve: बाघ ST21 के क्षेत्र में पैंथर ने किया हिरण का शिकार, देखिए Video
क्षेत्र निदेशक मोहित गुप्ता ने बताया कि चतुर्थी के मौके पर गणेश मंदिर में सैकड़ों दर्शनार्थी पहुंचते हैं. ऐसे में वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा बाघिन के विचरण करने वाले क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है. वन अधिकारियों ने बताया बाघिन के मूवमेंट तक गणेश मंदिर जाने वाले दर्शनार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए पर्यटको और दर्शनार्थियों को आगामी 2 दिनों तक त्रिनेत्र गणेश मंदिर जाने वाले दर्शनार्थियों की सुरक्षा देखते हुए वन विभाग के अधिकारियों ने दर्शन कार्यक्रम स्थगित करने की बात कही. बाघिन टी 84 एरोहेड के विचरण के चलते वन विभाग के अधिकारी अलर्ट मोड पर है. वन विभाग की टीम बाघिन की बराबर मॉनिटरिंग कर रही हैं.