ETV Bharat / state

Ranthambore Ganesh Mandir: बाघिन टी 84 ने रोकी श्रद्धालुओं की राह, बदला रास्ता - Tigress T84 Movement

रणथंभौर नेशनल पार्क में स्थित रणथंभौर फोर्ट के गणेश मंदिर के रास्ते में बाघिन टी 84 रानी के मूवमेंट के चलते दर्शनार्थियों के लिए वह रास्ता बंद किया हुआ है.

Tigress T84 Movement in Ranthambore Ganesh Mandir, passing changed for devotees
बाघिन टी 84 ने रोकी श्रद्धालुओं की राह, बदला रास्ता
author img

By

Published : Feb 23, 2023, 11:01 PM IST

सवाई माधोपुर. रणथंभौर नेशनल पार्क में स्थित रणथंभौर फोर्ट के गणेश मंदिर मार्ग में बाघिन टी 84 रानी के मूवमेंट के चलते गणेश मंदिर दर्शन के जाने वाले दर्शनार्थियों के राह को बदलना पड़ा. बता दें कि रणथम्भौर फोर्ट में विचरण करने वाली यह बाघिन रिद्धि सिद्धि की मां है.

उपवन संरक्षक मोहित गुप्ता ने जानकारी दी कि बाघिन टी 84 एरोहेड ने पिछले दिनों रणथंभौर फोर्ट के गणेश मंदिर जाने वाले मार्ग पर पड़ने वाले पार्क में शिकार किया था. जिसके कारण बाघिन टी 84 का वहां मूवमेंट बना हुआ था. इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी लगातार बाघिन की मॉनिटरिंग करवा रहे थे. उपवन संरक्षक ने कहा कि आज गणेश चतुर्थी होने के कारण यहां सैकड़ों की तादाद में दर्शनार्थी आते हैं. बाघिन के मूवमेंट के चलते वहां सुरक्षा के माकूल इंतजाम किए गए.

पढ़ें: रणथम्भोर फोर्ट गणेश मंदिर मार्ग पर बाघिन टी 84 की मूवमेंट, वन विभाग अलर्ट

वन अधिकारियों ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए गणेश मंदिर जाने वाले लोगों को दूसरे रास्ते से होकर भेजा. जिस मार्ग में बाघिन टी 84 का मूवमेंट है, फिलहाल वह मार्ग अभी बंद किया हुआ है. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जब तक बाघिन जंगल की ओर नहीं निकल जाती, तब तक वहां बंद रहेगा. बाघिन के मूवमेंट के चलते वन विभाग के अधिकारी व पुलिस प्रशासन द्वारा गणेश मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन मुस्तैद रहा. वहीं बाघिन की सूचना से मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं में भय का माहौल बना रहा. वन विभाग अलर्ट मोड पर है. पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती जा रही है.

सवाई माधोपुर. रणथंभौर नेशनल पार्क में स्थित रणथंभौर फोर्ट के गणेश मंदिर मार्ग में बाघिन टी 84 रानी के मूवमेंट के चलते गणेश मंदिर दर्शन के जाने वाले दर्शनार्थियों के राह को बदलना पड़ा. बता दें कि रणथम्भौर फोर्ट में विचरण करने वाली यह बाघिन रिद्धि सिद्धि की मां है.

उपवन संरक्षक मोहित गुप्ता ने जानकारी दी कि बाघिन टी 84 एरोहेड ने पिछले दिनों रणथंभौर फोर्ट के गणेश मंदिर जाने वाले मार्ग पर पड़ने वाले पार्क में शिकार किया था. जिसके कारण बाघिन टी 84 का वहां मूवमेंट बना हुआ था. इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी लगातार बाघिन की मॉनिटरिंग करवा रहे थे. उपवन संरक्षक ने कहा कि आज गणेश चतुर्थी होने के कारण यहां सैकड़ों की तादाद में दर्शनार्थी आते हैं. बाघिन के मूवमेंट के चलते वहां सुरक्षा के माकूल इंतजाम किए गए.

पढ़ें: रणथम्भोर फोर्ट गणेश मंदिर मार्ग पर बाघिन टी 84 की मूवमेंट, वन विभाग अलर्ट

वन अधिकारियों ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए गणेश मंदिर जाने वाले लोगों को दूसरे रास्ते से होकर भेजा. जिस मार्ग में बाघिन टी 84 का मूवमेंट है, फिलहाल वह मार्ग अभी बंद किया हुआ है. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जब तक बाघिन जंगल की ओर नहीं निकल जाती, तब तक वहां बंद रहेगा. बाघिन के मूवमेंट के चलते वन विभाग के अधिकारी व पुलिस प्रशासन द्वारा गणेश मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन मुस्तैद रहा. वहीं बाघिन की सूचना से मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं में भय का माहौल बना रहा. वन विभाग अलर्ट मोड पर है. पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.