सवाई माधोपुर. रणथम्भोर नेशनल पार्क में स्थित गणेश मंदिर मार्ग के हम्मीर पार्क में 22 फरवरी को बाघिन टी 84 एरोहेड को शिकार के साथ मूवमेंट करते देखा था. जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी और पुलिस प्रशासन की तरफ से बाघिन की मॉनिटरिंग की जा रही थी. वहीं, बाघिन के मूवमेंट के चलते वन विभाग के अधिकारियों ने गणेश मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं का मार्ग भी डायवर्ट किया था.
उपवन संरक्षक मोहित गुप्ता ने बताया कि बाघिन की मॉनिटरिंग के लिए वन विभाग के अधिकारी कैमरे के माध्यम से बाघिन की निगरानी में लगे हुए थे. उपवन संरक्षक मोहित गुप्ता ने कहा कि रविवार को बाघिन के बाद बाघ टी 120 का शिकार के साथ मूवमेंट देखा गया. बाघ की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी सकते में आ गए.
पढ़ें : रणथम्भोर फोर्ट गणेश मंदिर मार्ग पर बाघिन टी 84 की मूवमेंट, वन विभाग अलर्ट
वन विभाग की सूचना के अनुसार, हम्मीर गार्डन 32 खंभों की छतरी क्षेत्र में मादा बाघिन और बाघ का मूवमेंट बना हुआ है. इस दौरान वन अधिकारी ने गणेश मंदिर में जाने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को फिलहाल रोक दिया गया है. वन विभाग और पुलिस की तरफ से सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. वन विभाग की तरफ से सतपोल गेट, काली माता मंदिर, रानी हॉट, हम्मीर गार्डन, 32 खंभों की छतरी, जंगाली तालाब, सुरजपोल गेट, कई जगह कमरे लगाकर बाघ, बाघिन की मॉनिटरिंग करवाई जा रही है.
अलर्ट मोड पर अधिकारी : हम्मीर पार्क में बाघ और बाघिन के मूवमेंट के चलते वन विभाग के अधिकारियों ने गणेश मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को अगले 2 दिन नहीं तक आने की अपील की जा रही है. वन विभाग के अधिकारी यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड पर नजर आ रहे हैं.