सवाई माधोपुर. रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन एक में भ्रमण के लिए गए पर्यटकों को बाघिन टी-39 नूर और उसके शावकों के दीदार हुए. पर्यटकों ने बाघिन व उसके शावकों को (Tigress T 39 Noor with Cubs in Ranthambore) पानी में बैठे देखा. बाघिन व उसके शावकों को देख पर्यटक खासे रोमांचित हुए. पर्यटकों ने इस लम्हें को अपने कैमरे में भी कैद किया.
उल्लेखनीय है कि बाघिन टी-39 नूर अपने शावकों को जन्म देने के बाद (Tigress T 39 Noor with Cubs in Ranthambore) हाल ही अपैल माह में पहली बार दिखाई दी थी. इसके बाद बाघिन के शावकों को जन्म देने पुष्टि हुई थी. रणथंभौर की बाघिन टी-39 नूर पांचवीं बार मां बनी है. उसने अब तक दस शावकों को जन्म दिया है.
यह रणथंभौर की एक उम्र दराज बाघिन है, जिसकी उम्र लगभग 14 से 15 साल है. बाघिन की टेरेटरी (Tourists in Ranthambore National Park of Sawai Madhopur) रणथंभौर के जोन नंबर एक में रहती है. बाघिन व उसके शावकों को देख पर्यटक रोमांचित हो रहे हैं.