सवाई माधोपुर. रणथंभौर नेशनल पार्क में फिल्म बनाने वाली एक कंपनी को पर्यटन नियमों का उल्लंघन करना भारी पड़ गया. पर्यटन नियमों का उल्लंघन करने पर फिल्म बनाने वाली कंपनी को आगामी आदेश तक रणथंभौर में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है. वहीं स्पष्टीकरण भी मांगा है. वन विभाग ने जिप्सी और चालक का आगामी आदेश तक रणथंभौर में प्रवेश बंद कर दिया है.
रणथंभौर नेशनल पार्क के वन संरक्षक महेंद्र शर्मा ने बताया कि बकोला वन क्षेत्र में टाइगर की शूटिंग कर फिल्म बनाने वाली कंपनी को नियमानुसार प्रवेश दिया गया था. बकोला वन क्षेत्र में टाइगर टी- 103 व टी-112 के बीच मेटिंग चल रही थी. इस दौरान फिल्म बनाने वाली कंपनी की जिप्सी को ट्रैक से नीचे उतारकर घास में टाइगर के मुंह के पास खड़ी कर रखी थी.
पढ़ें- सवाई माधोपुर: किरोड़ी लाल मीणा ने रणथंभौर के अधिकारियों पर लगाये मनमानी करने के आरोप
मामला सामने आने पर वन विभाग ने त्वरित कार्यवाही करते हुए जिप्सी और चालक पर आगामी आदेश तक रणथंभौर में प्रवेश पर रोक लगा दी है. वहीं फिल्म बनाने वाली कंपनी का भी प्रवेश बंद कर दिया है. साथ ही रणथंभौर में पर्यटन नियमों का उल्लंघन करने पर स्पष्टीकरण भी मांगा है. इसके बाद वन विभाग द्वारा फिल्म बनाने वाली कंपनी, जिप्सी तथा चालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.