सवाई माधोपुर. जिले के गंगापुरसिटी में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही है. पुलिस के सुस्त रवैये के चलते कस्बे में आये दिन चोरी की घटनाएं घटित हो रही है. वही पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है. ताजा मामला गंगापुरसिटी के धूलेश्वर रोड स्थित पंचमुखी बालाजी मंदिर का है. बुधवार रात अज्ञात चोरों ने दीवार तोड़ कर मन्दिर में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए पंचमुखी बालाजी का करीब ढाई किलो वजनी चांदी का छात्र चुरा कर ले भागे.
जानकारी में सामने आया कि चोरों ने मंदिर के दानपात्र को भी नही छोड़ा. दान पात्र को तोड़ कर इसमें रखी करीब एक लाख की नगदी चुरा कर ले गए. मंदिर में हुई चोरी की घटना की सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. वहीं मंदिर में हुई चोरी की सूचना के बाद गंगापुरसिटी के पूर्व विधायक और भाजपा नेता मानसिंह गुर्जर भी मौके पर पहुंचे और चोरी की घटना की जानकारी ली. इस दौरान पूर्व विधायक मानसिंह ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार सहित ज़िला पुलिस पर जम कर निशाना साधा.
पढ़ें- सवाई माधोपुर पहुंची किसान आंदोलन की आंच...जमकर किया प्रदर्शन
पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर का कहना है कि गंगापुरसिटी में आए दिन चोरियां हो रही है. मगर पुलिस कुछ नहीं कर रही है. मानसिंह गुर्जर ने पुलिस पर आरोप लगाते हुवे कहा कि पुलिस की मिली भगत के चलते ही गंगापुरसिटी में आये दिन चोरी की वारदातें हो रही है. साथ ही कहा कि मंदिर में चोरी की यह चौथी घटना है. पूर्व में हुई चोरी की घटनाओं को लेकर भी एफआईआर दर्ज करवाई गई थी. मगर आज तक पुलिस चोरी की घटनाओं का खुलासा करना तो दूर की बात चोरी का एक सुराग तक नहीं लगा पाई है.
पढ़ें- सवाई माधोपुर: नाबालिग का अपहरण और दुष्कर्म के मामले में 20 साल की सजा
जबकि मन्दिर से जुड़े लोगों ने पुलिस को हर बार सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करवाए है. मानसिंह गुर्जर ने पुलिस पर निशाना साधते हुवे कहा कि गंगापुरसिटी में जहां आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही है, वहीं पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है.