सवाईमाधोपुर. जिले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर बौंली थाना पुलिस एक्शन में है. जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशन में बोली थाना एसएचओ कुसुमलता मीणा की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. बौंली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम पर पथराव करने के आरोपी सीताराम गुर्जर को गिरफ्तार किया है.
बौंली थाना एसएचओ कुसुमलता मीणा ने बताया कि 6 मार्च, 2021 को तत्कालीन एसएचओ करण सिंह ने बौंली थाना पर रिपोर्ट सौंपी थी कि बहनोली गांव में पुलिस टीम अवैध बजरी परिवहन पर कार्रवाई करने गई थी. जहां तीन डंपरों को जब्त किया गया था. इस दौरान पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए चालक व डंपर मालिकों द्वारा पुलिस की टीम पर पथराव किया गया था. पथराव के बाद जैसे-तैसे पुलिस ने अपनी जान बचाई. इसके बाद पुलिस टीम ने डंपर जब्त कर 14 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया था. इस प्रकरण में पुलिस ने 13 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था.
वहीं 2 साल से फरार चल रहे आरोपी सीताराम पुत्र हरिराम गुर्जर निवासी गोलपुर को बौंली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बौंली थाना के समीप गिरफ्तार किया. बौंली थाना एसएचओ ने बताया कि पूर्व में भी आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई थी. इसके बाद गठित टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. टीम में एएसआई अंबालाल, कांस्टेबल मनीष, कांस्टेबल जीतराम, कांस्टेबल श्रवण शामिल रहे. थाना पुलिस के मुताबिक वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई जारी रहेगी.