सवाई माधोपुर. जिले के वजीरपुर क्षेत्र का एक युवा बीते 3 दिन से कश्मीर में लापता (Sawai Madhopur student missing in Srinagar) है. छात्र श्रीनगर के एक कॉलेज से बीएड कर रहा था और परीक्षा देने के लिए वहां गया था. लेकिन 21 मई के बाद से छात्र का मोबाइल स्विच ऑफ है और परिवार से पूरी तरह से संपर्क टूट गया है. अब परिजनों ने कश्मीरवासियों से अपने बेटे की सलामती और ढूंढने में मदद मांगी है.
जानकारी के अनुसार सवाई माधोपुर जिले के वजीरपुर का रहने वाला अरबाज खान पुत्र असद खान श्रीनगर के शांति निकेतन कॉलेज से बीएड कर रहा था. अरबाज खान बीएड की परीक्षा देने के लिए श्रीनगर गया था. लेकिन 21 मई के बाद से अरबाज खान से उसके परिजनों का संपर्क नहीं हो पाया है. 21 मई की रात 11.52 बजे अरबाज से परिजनों की बात हुई और उसके बाद से लगातार उसका फोन ऑफ आ रहा है.
बेटे की तलाश में अरबाज के परिजन श्रीनगर पहुंचे हैं और बेटे की तलाश में स्थानीय प्रशासन से संपर्क कर जानकारी जुटा रहे हैं. अरबाज के परिजनों ने सभी कश्मीरवासियों से अपने बेटे की सलामती के लिए मदद मांगी है. गौरतलब है कि राजस्थान से हर वर्ष सैकड़ों की संख्या में युवा बीएड करने के लिए कश्मीर जाते हैं. अरबाज खान भी श्रीनगर के कॉलेज में बीएड की परीक्षा देने गया था.