सवाई माधोपुर. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र बचाओ मार्च के तहत युवा कांग्रेस के बैनर तले रेलवे स्टेशन से अंबेडकर सर्किल तक मशाल जुलूस निकाला. जुलूस के दौरान राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के सतवीर चौधरी ने बताया कि युवा कांग्रेस की ओर से पूरे देश भर में लोकतंत्र बचाओ मार्च निकाला जा रहा है. इसी को लेकर गुरुवार को सवाई माधोपुर में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला.
नौजवान मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफः सतवीर चौधरी ने बताया कि मोदी सरकार ने नेता राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी है. वहीं संसद में भी राहुल गांधी की आवाज को दबाया गया है. इतनी तानाशाही और हिटलर शाही आजाद भारत में कभी भी नहीं हुई जितनी मोदी सरकार कर रही है. उन्होंने कहा कि देश का नौजवान मोदी सरकार की लोकतांत्रिक विरोधी नीतियों की वजह से सड़कों पर आने को आतुर है. पूरे प्रदेश में नौजवान मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ है. उन्होंने बताया कि नेता राहुल गांधी के समर्थन में लोकतंत्र बचाओ मशाल जुलूस निकालने जा रहे हैं. मशाल जुलूस के दौरान सतवीर चौधरी ने मोदी सरकार के ऊपर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस मशाल का संदेश यही है कि जिस तरह से उन्होंने झूठे वादे किए और 2 करोड़ युवाओं को रोजगार का वादा कर ठगने का काम किया. उस आवाज को बुलंद करने के लिए राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक आवाज उठाई है. वह अडानी के भ्रष्टाचार के खिलाफ बोले और कहा कि अडानी ने 20 हजार करोड़ का घोटाला किया है.
ये भी पढ़ेंः बढ़ती महंगाई के खिलाफ राजस्थान युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, कहा- मोदी सरकार ने जनता को बीच मझदार में छोड़ दिया
युवाओं की आवाज हैं राहुल गांधीः इतना ही नहीं बीजेपी को जो चंदा दिया है, उस पर राहुल गांधी ने जब सवाल खड़े किए तो उन्हें बोलने नहीं दिया गया. अडानी एक समय 609 नंबर के पायदान पर वह थे. देखते ही देखते दुनिया में वह टॉप टेन के धनवान व्यापारी बन गए. इन्हीं सवालों के जवाब युवा कांग्रेस पोस्टकार्ड अभियान और मशाल जुलूस के माध्यम से मोदी सरकार से पूछना चाहती है. युवा कांग्रेस पूछना चाहती है कि राहुल गांधी ने क्या गुनाह किया था. सतवीर चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी युवाओं की आवाज उठाते रहेंगे और अगर उनको दबाने की कोशिश की गई तो देश का नौजवान सड़क पर आकर मोदी सरकार से सवाल करेगा. इतना ही नहीं मोदी को झुकाकर ही दम लेगा. जुलूस के दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए और प्रदर्शन किया. इस दौरान युवा कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता एवं सदस्य मशाल रैली में शामिल हुए.