सवाई माधोपुर. जिले में बजरी माफियाओं के हौसले बुलंद हैं (Sawai Madhopur Gravel Mafia). बजरी माफिया प्रशासन और पुलिस पर कातिलाना हमले करते रहते हैं. सवाई माधोपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में कांस्टेबल सीताराम को कुचलने का प्रयास किया गया. घटना बुधवार देर रात की है. गनीमत रही कि सीताराम तो बच गए लेकिन उनकी बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
दरअसल, माधोपुर के पुराने शहर गुरुद्वारे के पास शहर पुलिस चौकी को अवैध बजरी से भरी एक ट्रॉली के आने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद शहर चौकी कॉन्स्टेबल सीताराम मौके पर पहुंचे (Gravel Mafia of Sawai Madhopur). इस दौरान बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ड्राइवर ने कॉन्स्टेबल की सरकारी बाइक पर ट्रैक्टर ट्रॉली चढ़ा दी. कॉन्स्टेबल ने बाइक से कूद कर अपनी जान बचाई, लेकिन बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
कांस्टेबल ने इसकी सूचना कोतवाली थाने को दी. सूचना पर कोतवाली थाने से जाब्ता मौके पर पहुंचा और ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया. पुलिस टीम ट्रैक्टर ट्रॉली को कोतवाली थाने लेकर पहुंची. जहां अग्रिम कार्रवाई के बाद आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया (Mafia hits Constable on Bike) है.
गौरतलब है कि, क्षेत्र में हिंदूपुरा, डिडवाड़ी,जटावती, हथडोली,सहरावता सहित विभिन्न गांव से बजरी से भरे सैकड़ों ट्रैक्टर ट्रॉली और डंपर बजरी परिवहन कर पुलिस कार्रवाई को ठेंगा दिखा रहे हैं. हालांकि पुलिस टीम की ओर से समय-समय पर औपचारिक कार्रवाई की जाती रही है,लेकिन बजरी परिवहन रोकने के लिए पूर्णतया नाकाफी साबित हो रही है. पिछले 12 माह में ही पुलिस और प्रशासनिक टीम पर हमले के आधा दर्जन मामले सामने आ चुके हैं.