सवाई माधोपुर. रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान की बाघिन ऐरोहेड T-84 गर्भवती है. बाघिन के जल्द ही शावकों को जन्म देने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में आगामी दिनों में रणथम्भौर में नए मेहमानों की किलकारियां गूंजेंगी. शनिवार शाम की पारी में जोन नंबर 3 में पदम झील के पास बाघिन को देखा गया. बाघिन ऐरोहेड की शारीरिक बनावट को देखकर पर्यटन से जुड़े लोग उसके गर्भवती होने का कयास लगा रहे हैं.
पढ़ें: रणथंभौर में छाई खुशी, बाघिन टी-111 चार नए शावकों के साथ आई नजर
शनिवार शाम को जोन 3 में विचरण के लिए गए वसीम गाइड और सैलानियों ने बाघिन ऐरोहेड T-84 के फोटो खींचे थे. बाघिन की शारीरिक बनावट को देख कर संभावना जताई जा रही है कि या तो बाघिन ऐरोहेड मां बन चुकी है या फिर जल्द ही मां बनकर रणथम्भौर में बाघों का कुनबा बढ़ाएगी. बाघिन ऐरोहेड के मां बनने की संभावना से वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर है. हाल ही बाघिन टी-111 चार शावकों के साथ दिखाई दी थी.
बाघिन ऐरोहेड टी-84 की बेटी रिद्धि-सिद्धि अब जवान हो चुकी हैं. बाघिन ऐरोहेड की युवा बेटी रिद्धि को रणथंभौर में टी-124 और बाघिन सिद्धि को टी-125 के नाम से पहचान दी गई है. ऐरोहेड की दोनों मादा शावक अब पूरी तरह जवान हो चुकी हैं तथा विचरण क्षेत्र के लिए एक-दूसरे से भिड़ भी चुकी हैं. तीनों मां-बेटियों में विचरण क्षेत्र पर कब्जे को लेकर खूनी संघर्ष भी हो चुका है. इसको लेकर वन विभाग भी चिंतित रहता है. वन विभाग बाघिन रिद्धि को शिफ्ट करने पर विचार कर रहा है.