ETV Bharat / state

Ranthambore Tiger Reserve: नहीं दहाड़ रही कृष्णा, उम्रदराज बाघिन को नियमित शिकार से भी परहेज - Ranthambore National Park

रणथंभौर टाइगर रिजर्व की एक और बाघिन टी 19 की हालत खराब है (Tigress Krishna on last stage). 16 साल की उम्रदराज बाघिन कृष्णा जीवन के अंतिम पड़ाव पर है और इन दिनों इसकी दहाड़ भी कम ही सुनाई दे रही है.

Ranthambore Tiger Reserve
कृष्णा की दहाड़ हुई कम्
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 4:20 PM IST

Updated : Jan 25, 2023, 5:23 PM IST

अधिकारी बोले प्राकृतिक उम्र पार कर चुकी है कृष्णा

सवाई माधोपुर. रणथंभौर की बुजुर्ग बाघिन टी 19 अंतिम सांसें गिन रही है. 16 साल की बाघिन टी 19 की मूवमेंट कम हो गई है और वो शिकार भी नहीं कर पा रही है. शिकार नहीं करने से बाघिन कमजोर होती जा रही है. रणथंभौर की विख्यात बाघिन मछली की बेटी कृष्णा 12 शावकों को जन्म दे चुकी है. रिजर्व की प्रिय बाघिन की दशा देखकर वन विभाग बेहद चिंतित है. वन अधिकारी बाघिन की लगातार मॉनिटरिंग करवा रहे हैं.

उम्र पूरी कर चुकी है बाघिन- उपवन संरक्षक संग्राम सिंह कटिहार ने बताया कि बाघिन टी 19 रणथंभौर टाइगर रिजर्व की मशहूर बाघिन टी 16 के चौथे लिटर की बेटी है. बाघिन टी 19 को कृष्णा के नाम से जाना जाता है. बाघों की औसतन आयु 15 वर्ष होती है. इस तरह बाघिन कृष्णा अपनी प्राकृतिक आयु पूरी कर चुकी है. नियमित रूप से शिकार भी नहीं कर पा रही है. रिजर्व में तकरीबन 75 बाघ बाघिन हैं. पहले भी जरूरत से ज्यादा बाघों की संख्या को लेकर सवाल उठते रहे हैं. अब शावकों और उम्रदराज बाघों की बढ़ती संख्या से संघर्ष की आशंका भी बढ़ गई है.

पढ़ें- बुरी खबर: नहीं रहा Tiger T57, 20 दिन से बीमार था 'सिंहस्थ'

12 शावकों को दिया है जन्म- जीवन के अंतिम पड़ाव पर होने के कारण इसका वितरण क्षेत्र देह, लकड़दा, हाई पॉइंट चौकी तक ही सीमित रह गई है. शिकार नहीं करने के कारण बाघिन काफी कमजोर हो गई है. वनकर्मी बाघिन टी 19 कृष्णा की नियमित ट्रैकिंग और मॉनिटरिंग कर रहे हैं. रणथंभौर में मछली के बाद सबसे अधिक शावकों को जन्म देने का रिकॉर्ड कृष्णा के ही नाम है. रणथंभौर क्विन के नाम से विख्यात बाघिन मछली ने जहां 16 शावकों को जन्म दिया था, वहीं उसकी बेटी कृष्णा अब तक 12 शावकों को जन्म दे चुकी है. बाघिन का नर शावक टी-113 सरिस्का में बाघों का कुनबा बढ़ा रहा है.

अधिकारी बोले प्राकृतिक उम्र पार कर चुकी है कृष्णा

सवाई माधोपुर. रणथंभौर की बुजुर्ग बाघिन टी 19 अंतिम सांसें गिन रही है. 16 साल की बाघिन टी 19 की मूवमेंट कम हो गई है और वो शिकार भी नहीं कर पा रही है. शिकार नहीं करने से बाघिन कमजोर होती जा रही है. रणथंभौर की विख्यात बाघिन मछली की बेटी कृष्णा 12 शावकों को जन्म दे चुकी है. रिजर्व की प्रिय बाघिन की दशा देखकर वन विभाग बेहद चिंतित है. वन अधिकारी बाघिन की लगातार मॉनिटरिंग करवा रहे हैं.

उम्र पूरी कर चुकी है बाघिन- उपवन संरक्षक संग्राम सिंह कटिहार ने बताया कि बाघिन टी 19 रणथंभौर टाइगर रिजर्व की मशहूर बाघिन टी 16 के चौथे लिटर की बेटी है. बाघिन टी 19 को कृष्णा के नाम से जाना जाता है. बाघों की औसतन आयु 15 वर्ष होती है. इस तरह बाघिन कृष्णा अपनी प्राकृतिक आयु पूरी कर चुकी है. नियमित रूप से शिकार भी नहीं कर पा रही है. रिजर्व में तकरीबन 75 बाघ बाघिन हैं. पहले भी जरूरत से ज्यादा बाघों की संख्या को लेकर सवाल उठते रहे हैं. अब शावकों और उम्रदराज बाघों की बढ़ती संख्या से संघर्ष की आशंका भी बढ़ गई है.

पढ़ें- बुरी खबर: नहीं रहा Tiger T57, 20 दिन से बीमार था 'सिंहस्थ'

12 शावकों को दिया है जन्म- जीवन के अंतिम पड़ाव पर होने के कारण इसका वितरण क्षेत्र देह, लकड़दा, हाई पॉइंट चौकी तक ही सीमित रह गई है. शिकार नहीं करने के कारण बाघिन काफी कमजोर हो गई है. वनकर्मी बाघिन टी 19 कृष्णा की नियमित ट्रैकिंग और मॉनिटरिंग कर रहे हैं. रणथंभौर में मछली के बाद सबसे अधिक शावकों को जन्म देने का रिकॉर्ड कृष्णा के ही नाम है. रणथंभौर क्विन के नाम से विख्यात बाघिन मछली ने जहां 16 शावकों को जन्म दिया था, वहीं उसकी बेटी कृष्णा अब तक 12 शावकों को जन्म दे चुकी है. बाघिन का नर शावक टी-113 सरिस्का में बाघों का कुनबा बढ़ा रहा है.

Last Updated : Jan 25, 2023, 5:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.