सवाई माधोपुर. भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा रथ के रविवार को गंगापुर सिटी से होकर गुजरने के दौरान रूट चार्ट को लेकर पुलिस और भाजपा पदाधिकारियों के बीच झड़प हो गई. गंगापुर सिटी के होटल पर्ल से जैसे ही परिवर्तन संकल्प यात्रा का रथ आगे बढ़ा और गंगापुरसिटी शहर के अंदर जाने की बारी आई तभी पुलिस प्रशासन ने यात्रा को रोक दिया. साथ ही कहा कि गंगापुर सिटी शहर के अंदर के मुख्य मार्ग से होकर रथ नहीं गुजर सकते. ऐसे में परिवर्तन संकल्प यात्रा में शामिल भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी आक्रोशित हो गए और शहर के अंदर से ही जाने की मांग पर अड़ गए. इस दौरान दोनों के बीच झड़प भी हो गई.
रूट चार्ट को लेकर विवाद : आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ता सदर थाने के पास सड़क पर धरना देकर बैठ गए. साथ ही पुलिस प्रशासन और राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. इस दौरान टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, करौली सांसद मनोज राजोरिया, यात्रा संयोजक अरुण चतुर्वेदी, सह संयोजक जितेंद्र गोठवाल भी मौके पर मौजूद रहे. गंगापुर सिटी के पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर का कहना है कि रूट चार्ट को लेकर जिला प्रशासन को पूर्व में ही एप्लीकेशन दे दी गई थी. इसके बावजूद पुलिस प्रशासन हठधर्मिता अपनाते हुए परिवर्तन संकल्प यात्रा का रथ रोक दिया.
दो घंटे से अधिक समय तक गतिरोध जारी रहा : भाजपा ने चेतावनी दी है कि वह गंगापुरसिटी के मुख्य मार्गों से होकर ही परिवर्तन संकल्प यात्रा का रथ लेकर जाएगी. भाजपा और पुलिस के बीच मार्ग को लेकर करीब दो घंटे से अधिक समय तक गतिरोध जारी रहा. पुलिस अधिकारियों की ओर से भाजपा नेताओं की समझाइश की गई. बाद में पुलिस भाजपा के एक रथ को 11 लोगों के साथ शहर के मुख्य मार्ग से निकालने पर राजी हुई. वहीं, अन्य सभी रथों और कार्यकर्ताओ को अन्य निर्धारित रास्ते से निकालने पर सहमति दी.