सवाई माधोपुर. राज्य सरकार की ओर से पारित किए गए राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में निजी चिकित्सकों का आंदोलन लगातार जारी है. इसी कड़ी में सोमवार को सवाई माधोपुर में निजी चिकित्सा संस्थानों से जुड़े चिकित्सकों ने रैली निकालकर राइट टू हेल्थ बिल का विरोध किया. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) सवाईमाधोपुर के नेतृत्व में चिकित्सकों की रैली सामान्य चिकित्सालय से रवाना होकर कोतवाली, आलनपुर, हम्मीर सर्किल, सिटी मॉल, अंबेडकर सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची.
रैली के दौरान चिकित्सकों ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. चिकित्सकों की रैली में IMA सवाई माधोपुर शाखा के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में निजी चिकित्सकों ने भाग लिया. चिकित्सकों का कहना है कि राज्य सरकार की ओर से लाया गया राइट टू हेल्थ बिल पूरी तरह असंवैधानिक और अव्यवहारिक है. इसलिए चिकित्सक इसका विरोध कर रहे हैं.
पढ़ें. Protest against RTH : डॉक्टर्स बोले- कोरोना के समय में फूल बरसाए, अब सरकार लाठियां बरसा रही
चिकित्सकों का कहना है कि सरकार काले कानून को वोटों की राजनीति के चलते जबरन निजी चिकित्सकों पर थोपना चाहती है. निजी चिकित्सक इस बिल को कभी बर्दास्त नहीं करेंगे. सरकार को इस बिल को वापस लेना होगा. चिकित्सकों ने रैली के माध्यम से प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार से राइट टू हेल्थ बिल को वापस लेने की मांग की. चिकित्सकों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगे नहीं मानती तब तक चिकित्सकों का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. कांग्रेस सरकार ने जो कानून चिकित्सकों के ऊपर थोपा है उसे वापस करना होगा.