सवाई माधोपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई करते हुए, गंगापुर सिटी क्षेत्र के पीलोदा ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
पीलोदा ग्राम विकास अधिकारी राकेश कुमार मीणा की ओर से ग्राम पंचायत पीलोदा के पटपड़ी और वाडोला तालाब में नरेगा के तहत मिट्टी खुदाई के कार्य के तीसरे फेज के दोनों कार्यों का 3 लाख 72 हजार रुपयों का 8 प्रतिशत कमीशन और चौथे फेज की मास्टर रोल जारी करवाने के एवज में 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी की थी.
पढ़ें- अजमेर: रामगंज थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज, सोसायटी के नाम पर हुई 2 से ढाई लाख रुपए की धोखाधड़ी
शिकायत सत्यापन के बाद मांग के अनुरूप परिवादी संतोष कुमार मीणा ने 15 हजार रिश्वतखोर ग्राम विकास अधिकारी राकेश कुमार मीणा को जैसे ही दिए. वैसे ही एसीबी की टीम ने अपना जाल बिछा कर आरोपी को धर दबोचा. आरोपी के कब्जे से रिश्वत के लिए हुए पैसे एसीबी की ओर से जब्त किए गए. वहीं एसीबी मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है.