सवाई माधोपुर: ट्रेन की चपेट में आए पैंथर की उम्र (Panther hit by train at Delhi Mumbai Railway Track) 1 साल बताई जा रही है. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे वन अधिकारियों ने पैंथर के शव को कब्जे में ले राजबाग नाका पहुंचाया. जहां पोस्टमॉर्टम के बाद पैंथर के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
रणथंभौर नेशनल पार्क (Ranthambore Tiger Reserve) के पशु चिकित्सक डॉक्टर चंद्र प्रकाश मीणा ने बताया कि राजबाग नाके पर नर पैंथर शावक का मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम किया गया. पैंथर की उम्र लगभग एक बर्ष है. गर्दन के नीचे 11सेमी लंबा और 6 सेमी चौड़ा घाव था. कान और नाक से ब्लीडिंग हुई है. वहीं खोपड़ी की हड्डी टूटी हुई बताई गई.
पढ़ें- मोती डूंगरी इलाके में पैंथर का खौफ खत्म, 11 दिन बाद हुआ पिंजरे में कैद
अत्यधिक ब्लीडिंग से हुई मौत
अत्यधिक रक्त बहने से ब्लीडिंग शौक से मृत्यु (Panther hit by train at Delhi Mumbai Railway Track हुई है. मेडिकल बोर्ड में डॉ. चन्द्र प्रकाश मीना, डॉ. राजकुमार, डॉ. राजेश मीना, तहसीलदार सियाराम बैरवा, रैज अधिकारी नन्द सारस्वत मौजूद रहे.
एक महीने पहले ही मादा शावक की गई थी जान
ज्यादा वक्त नहीं बीता जब एक मादा पैंथर के शावक की मौत हो गई थी. तब मौत की वजह कुएं में डूबना बताई गई थी. उसकी उम्र लगभग 6 माह थी. शावक के स्टाइल ज्वाइंट, रिबस और फिमर पर फ्रैक्चर था. तब भी जानवरों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठे थे.