सवाई माधोपुर. रणथंभौर नेशनल पार्क के जंगल से निकलकर कई बार जंगली जानवर आबादी वाले क्षेत्र में आ जाते हैं. जिससे इन इलाकों के रहवासी हमेशा खौफजदा रहते हैं. हालिया वाकया की बात करें तो पिछले दो-तीन दिनों से जिला मुख्यालय के भेरु दरवाजे के इर्द-गिर्द रात के दौरान पैंथर का मूवमेंट देखने को मिल रहा है. इससे स्थानीय लोग डरे हुए हैं और रात के दौरान घर से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते दो-तीन दिनों से इलाके में पैंथर की सक्रियता बनी हुई है. ये पैंथर रणथंभौर नेशनल पार्क के जंगल से निकलकर यहां आया है, जो रात के दौरान सड़क पर घूमते नजर आता है.
वहीं, कई लोगों ने पैंथर की चहलकदमी को अपने कैमरे में कैद कर लिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि जिला मुख्यालय के भेरू दरवाजा स्थित गोपाल जी मंदिर के पास बीते दो-तीन दिनों से रात के दौरान पैंथर को घूमते देखा गया है. हालांकि, इस दौरान पैंथर सड़क पर कुछ समय तक घूमता रहा और फिर गोपाल जी मंदिर के पीछे पहाड़ियों की ओर चला गया. इलाके के लोगों की मानें तो इससे पहले भी कई बार पैंथर समेत दूसरे जानवरों को यहां घूमते देखा गया है और इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी जाती रही है. लेकिन आए दिन जानवरों के सड़क पर आने से जान का खतरा बना रहता है.
इसे भी पढ़ें - Panther seen in Khetri: खेतड़ी की पहाड़ियों में दिखा पैंथर, इलाके में दहशत, वन विभाग की टीम रेस्क्यू में जुटी
दरअसल, भेरु दरवाजे के पास पहाड़ी क्षेत्र व जंगली इलाका होने के कारण कई बार जंगली जानवर सड़क पर चले आते हैं. इससे स्थानियों को हमेशा जान का खतरा बना रहता है. जिसको लेकर वो हमेशा वन विभाग व जिला प्रशासन के समक्ष अपनी समस्याओं को उठाते रहे हैं.