ETV Bharat / state

Priyanka Gandhi in Ranthambore: निजी यात्रा पर रणथंभौर पहुंची कांग्रेस महासचिव - Priyanka Gandhi Latest News

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi in Ranthambore) मंगलवार को सड़क मार्ग से रणथंभौर पहुंचीं. प्रियंका कई सालों से यहां वन्य अभ्यारण्य देखने परिवार समेत आती रही हैं.

Priyanka Gandhi in Ranthambore
Priyanka Gandhi in Ranthambore
author img

By

Published : Apr 12, 2022, 1:57 PM IST

सवाई माधोपुर. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज सड़क मार्ग से रणथंभौर (Priyanka Gandhi in Ranthambore) पहुंची हैं. प्रियंका गांधी भारी पुलिस सुरक्षा के बीच रणथंभौर पहुंची. वे यहां रणथंभौर भ्रमण कर बाघों और वन्यजीवों का दीदार करेंगी. बता दें, प्रियंका गांधी वाड्रा का 3 महीने के अंतराल में यह दूसरा दौरा है. इससे पूर्व वे 11 जनवरी को भी रणथंभौर दौरे पर आई थी. रणथंभौर दौरे पर आई प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ उनके बेटे रेहान भी मौजूद हैं.

जानकारी के अनुसार प्रियंका अपने परिवार के साथ होटल शेर बाग में ठहरी हैं. आज वे रणथंभौर भ्रमण के दौरान वन्यजीवों की अठखेलियां देखेंगे. इससे पहले वे 11 मार्च को पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ रणथंभौर नेशनल पार्क (Priyanka Gandhi in Ranthambore National Park) पहुंची थी. इस दौरान उनके दोनों बच्चे भी आए थे. प्रियंका वाड्रा ने यहां अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया था और इसके बाद रणथंभौर टाइगर रिजर्व की सैर की थी. इससे पहले गत वर्ष 28 नवंबर को भी रणथंभौर भ्रमण पर आई थीं. इस दौरान उन्होंने वन्यजीवों की अठखेलियां भी देखी और बाघ के दीदार किए थे.

Priyanka Gandhi in Ranthambore

पढ़ें- Priyanka Gandhi in Ranthambore National Park: प्रियंका गांधी परिवार संग पहुंची रणथंभौर, बाघ के दीदार के साथ जन्मदिन करेंगे सेलिब्रेट

रणथंभौर से रिश्ता पुराना है: प्रियंका कई सालों से रणथंभौर आ रही हैं. पहली बार वो पिता राजीव गांधी (Priyanka Visited Ranthambore With Rajiv Gandhi) के साथ यहां आई थीं. प्रियंका को बाघों की फोटोग्राफी का बहुत शौक है. 2011 में प्रियंका गांधी के कैमरे से लिए गए फोटो पर आधारित एक मेगासाइज कॉफी टेबल बुक (Priyanka Coffee Table Book) भी छपी थी. जिसे जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (Jaipur Literature Festival) में प्रदर्शित किया गया था.

‘रणथंभौर : द टाइगर्स रैल्म’ (Ranthambore The Tiger Realm) शीर्षक से प्रकाशित इस पुस्तक में प्रियंका गांधी के मित्र जैसलसिंह और अंजलीसिंह का भी नाम छपा था. किताब भूतपूर्व प्रधानमंत्री और प्रियंका के पिता राजीव गांधी को समर्पित थी. पुस्तक में रणथंभौर की खूबसूरत तस्वीरें थीं. जिसमें बाघों के अलग-अलग अंदाज छापे गए थे.

सवाई माधोपुर. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज सड़क मार्ग से रणथंभौर (Priyanka Gandhi in Ranthambore) पहुंची हैं. प्रियंका गांधी भारी पुलिस सुरक्षा के बीच रणथंभौर पहुंची. वे यहां रणथंभौर भ्रमण कर बाघों और वन्यजीवों का दीदार करेंगी. बता दें, प्रियंका गांधी वाड्रा का 3 महीने के अंतराल में यह दूसरा दौरा है. इससे पूर्व वे 11 जनवरी को भी रणथंभौर दौरे पर आई थी. रणथंभौर दौरे पर आई प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ उनके बेटे रेहान भी मौजूद हैं.

जानकारी के अनुसार प्रियंका अपने परिवार के साथ होटल शेर बाग में ठहरी हैं. आज वे रणथंभौर भ्रमण के दौरान वन्यजीवों की अठखेलियां देखेंगे. इससे पहले वे 11 मार्च को पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ रणथंभौर नेशनल पार्क (Priyanka Gandhi in Ranthambore National Park) पहुंची थी. इस दौरान उनके दोनों बच्चे भी आए थे. प्रियंका वाड्रा ने यहां अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया था और इसके बाद रणथंभौर टाइगर रिजर्व की सैर की थी. इससे पहले गत वर्ष 28 नवंबर को भी रणथंभौर भ्रमण पर आई थीं. इस दौरान उन्होंने वन्यजीवों की अठखेलियां भी देखी और बाघ के दीदार किए थे.

Priyanka Gandhi in Ranthambore

पढ़ें- Priyanka Gandhi in Ranthambore National Park: प्रियंका गांधी परिवार संग पहुंची रणथंभौर, बाघ के दीदार के साथ जन्मदिन करेंगे सेलिब्रेट

रणथंभौर से रिश्ता पुराना है: प्रियंका कई सालों से रणथंभौर आ रही हैं. पहली बार वो पिता राजीव गांधी (Priyanka Visited Ranthambore With Rajiv Gandhi) के साथ यहां आई थीं. प्रियंका को बाघों की फोटोग्राफी का बहुत शौक है. 2011 में प्रियंका गांधी के कैमरे से लिए गए फोटो पर आधारित एक मेगासाइज कॉफी टेबल बुक (Priyanka Coffee Table Book) भी छपी थी. जिसे जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (Jaipur Literature Festival) में प्रदर्शित किया गया था.

‘रणथंभौर : द टाइगर्स रैल्म’ (Ranthambore The Tiger Realm) शीर्षक से प्रकाशित इस पुस्तक में प्रियंका गांधी के मित्र जैसलसिंह और अंजलीसिंह का भी नाम छपा था. किताब भूतपूर्व प्रधानमंत्री और प्रियंका के पिता राजीव गांधी को समर्पित थी. पुस्तक में रणथंभौर की खूबसूरत तस्वीरें थीं. जिसमें बाघों के अलग-अलग अंदाज छापे गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.