ETV Bharat / state

सवाई माधोपुर : जिला अस्पताल में मनाया मरीज का जन्मदिन...डायलिसिस वार्ड में 'हंसते-हंसते कट जाएं रस्ते...' - Sawai Madhopur District Hospital Dialysis Ward Music

सवाई माधोपुर के जिला अस्पताल में डायलिसिस कोऑर्डिनेटर और स्टाफ ने मिलकर एक मरीज का जन्मदिन मनाया. इसके अलावा वार्ड में भर्ती डायलिसिस के मरीजों का नाच-गाकर मनोरंजन भी किया.

Sawai Madhopur District Hospital music program
सवाई माधोपुर जिला अस्पताल संगीत
author img

By

Published : May 22, 2021, 6:47 PM IST

सवाई माधोपुर. जिला अस्पताल में उपचार के लिए आए मरीजों को घर जैसा मनोरंजन पूर्ण वातावरण दिया जा रहा है. ताकि उनके मन से रोग का अवसाद निकले और वे स्वस्थ् माहौल में इलाज करा सकें.

देखें जिला अस्पताल का वीडियो

गीतों पर झूमते स्टाफ और मरीज

अस्पताल के डायलिसिस कोऑर्डिनेटर और टेक्नीशियन स्टाफ ने ये अभिनव पहल की. डायलिसिस कोऑर्डिनेटर और स्टाफ ने एक रोगी विदेका का 41 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. साथ ही वार्ड में भर्ती डायलिसिस के मरीजों का मनोरंजन करते हुए हंसते-हंसते कट जाएं रस्ते गाने की धुन पर नृत्य किया.

पढ़ें- गिटार से उपचार : कोविड वार्ड में 'गुलाबी आंखें' और 'पीली लूगड़ी' से ट्रीटमेंट...झालावाड़ में मरीजों को अवसाद से निकालने की संगीतमय कोशिश

कोरोना काल में जहां परिजन अपनों को खोकर अवसाद में हैं और कोरोना मरीज तमाम तरह के डर के साये में इलाज करा रहे हैं. ऐसे में जिला अस्पताल के डायलिसिस वार्ड में रोगियों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करना और उनका मनोरंजन करना एक सुखद पहल है.

डायलिसिस कोऑर्डिनेटर विश्वेंद्र चौहान ने बताया कि वार्ड में भर्ती डायलिसिस रोगी विदेका का बर्थडे सेलिब्रेट किया. साथ ही रोगियों का मनोरंजन करने के लिए टेक्नीशियन अंकित और हरिंदर ने गीत पेश किये.

सवाई माधोपुर. जिला अस्पताल में उपचार के लिए आए मरीजों को घर जैसा मनोरंजन पूर्ण वातावरण दिया जा रहा है. ताकि उनके मन से रोग का अवसाद निकले और वे स्वस्थ् माहौल में इलाज करा सकें.

देखें जिला अस्पताल का वीडियो

गीतों पर झूमते स्टाफ और मरीज

अस्पताल के डायलिसिस कोऑर्डिनेटर और टेक्नीशियन स्टाफ ने ये अभिनव पहल की. डायलिसिस कोऑर्डिनेटर और स्टाफ ने एक रोगी विदेका का 41 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. साथ ही वार्ड में भर्ती डायलिसिस के मरीजों का मनोरंजन करते हुए हंसते-हंसते कट जाएं रस्ते गाने की धुन पर नृत्य किया.

पढ़ें- गिटार से उपचार : कोविड वार्ड में 'गुलाबी आंखें' और 'पीली लूगड़ी' से ट्रीटमेंट...झालावाड़ में मरीजों को अवसाद से निकालने की संगीतमय कोशिश

कोरोना काल में जहां परिजन अपनों को खोकर अवसाद में हैं और कोरोना मरीज तमाम तरह के डर के साये में इलाज करा रहे हैं. ऐसे में जिला अस्पताल के डायलिसिस वार्ड में रोगियों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करना और उनका मनोरंजन करना एक सुखद पहल है.

डायलिसिस कोऑर्डिनेटर विश्वेंद्र चौहान ने बताया कि वार्ड में भर्ती डायलिसिस रोगी विदेका का बर्थडे सेलिब्रेट किया. साथ ही रोगियों का मनोरंजन करने के लिए टेक्नीशियन अंकित और हरिंदर ने गीत पेश किये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.