सवाई माधोपुर. जिला अस्पताल में उपचार के लिए आए मरीजों को घर जैसा मनोरंजन पूर्ण वातावरण दिया जा रहा है. ताकि उनके मन से रोग का अवसाद निकले और वे स्वस्थ् माहौल में इलाज करा सकें.
देखें जिला अस्पताल का वीडियो
अस्पताल के डायलिसिस कोऑर्डिनेटर और टेक्नीशियन स्टाफ ने ये अभिनव पहल की. डायलिसिस कोऑर्डिनेटर और स्टाफ ने एक रोगी विदेका का 41 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. साथ ही वार्ड में भर्ती डायलिसिस के मरीजों का मनोरंजन करते हुए हंसते-हंसते कट जाएं रस्ते गाने की धुन पर नृत्य किया.
कोरोना काल में जहां परिजन अपनों को खोकर अवसाद में हैं और कोरोना मरीज तमाम तरह के डर के साये में इलाज करा रहे हैं. ऐसे में जिला अस्पताल के डायलिसिस वार्ड में रोगियों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करना और उनका मनोरंजन करना एक सुखद पहल है.
डायलिसिस कोऑर्डिनेटर विश्वेंद्र चौहान ने बताया कि वार्ड में भर्ती डायलिसिस रोगी विदेका का बर्थडे सेलिब्रेट किया. साथ ही रोगियों का मनोरंजन करने के लिए टेक्नीशियन अंकित और हरिंदर ने गीत पेश किये.