सवाई माधोपुर. मुख्यमंत्री की बजट घोषणा घर-घर औषध योजना के अनरूप जिले में सामाजिक वानिकी की ओर से बॉडी इम्युनिटी बूस्टर वाले औषधीय पौधे बांटे जाएंगे. इस दौरान तुसली, अश्वगंधा, कालमेघ और गिलोय का वितरण किया जाएगा.
इसके लिए सामाजिक वानिकी की ओर से जिले की 9 नर्सरियों में औषधीय पौधे तैयार किए जा रहे है. सामाजिक वानिकी उपवन संरक्षक जयराम पांडे के अनुसार जिला मुख्यालय की आलनपुर, चौथ का बरवाड़ा, भगवतगढ़, बोंली, मलारना डुंगर, कुशलपुरा, टटवाड़ा, गंगापुरसिटी और सिंथोल नर्सरी में औषधीय पौधे बांटने की तैयारी किए जा रहे है.
सामाजिक वानिकी उपवन संरक्षक ने बताया कि जिले में एक जुलाई से घर-घर औषधीय पौधों का वितरण किया जाएगा. जिसकी मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तर पर टॉस्क फोर्स का भी गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि योजना के अनुसार जिले के चयनित 1 लाख 26 हजार 854 परिवारों को औषधीय पौधे वितरण किए जाएंगे. जिसके लिए सामाजिक वानिकी की ओर से जिले की 9 नर्सरियों में करीब 10 लाख 15 हजार औषधीय पौधे तैयार किए गए है.
प्रत्येक चयनित परिवार को 8 पौधे वितरण किए जाएंगे. सामाजिक वानिकी के उपवन संरक्षक जयराम पांडे ने बताया कि जिले में औषधीय पौधों का वितरण करने के लिए जिले के विभिन्न 27 विभागों का सहियोग लिया जाएगा और इन सभी 27 विभागों के माध्यम से पौधों का घर-घर वितरण किया जाएगा.
पढ़ें- राजस्थान : आज शाम खुलेगा अनलॉक का रास्ता ! जानिए क्या हैं संभावित फैसले...क्या-क्या रहेगा बंद
उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत आगामी पांच सालों में इन पौधों का वितरण किया जाना है. जिसके लेकर विभाग की ओर से जिले की 9 नर्सरियों में ओषधित पौधे तैयार किए जा रहे है. आगामी एक जुलाई से औषधीय पौधों का वितरण शुरू कर दिया जाएगा. योजना की सफल क्रियान्विति को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है.