ETV Bharat / state

रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघ के हमले से लेपर्ड की मौत, लड़ाई में टूटी गर्दन की हड्डी - लेपर्ड की गर्दन की हड्डी टूट गई

रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघ और लेपर्ड की फाइट हो गई. इसमें लेपर्ड के गर्दन की हड्डी टूट गई. इसके चलते लेपर्ड की मौत हो गई.

leopard died in fight with tiger
बाघ के हमले से लेपर्ड की मौत
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 14, 2023, 8:43 PM IST

सवाईमाधोपुर. रणथंभौर नेशनल पार्क में एक बाघ और लेपर्ड की फाइटिंग में लेपर्ड की मौत हो गई. फाइट होने की वजह से लेपर्ड की गर्दन की हड्डी टूट गई. ट्रेकिंग के दौरान वनकर्मियों को लेपर्ड का शव मिला है.

एसीएफ अरुण शर्मा ने बताया कि रणथंभौर नेशनल पार्क की फलौदी रेंज में ट्रेकिंग के दौरान वनकर्मियों को लेपर्ड का शव मिला है. वनकर्मियों ने लेपर्ड मिलने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी. सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. वन अधिकारियों ने लेपर्ड के शव को अपने कब्जे में कर राजबाग नाका वन चौकी पहुंचाया, जहां मर्त लेपर्ड के शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया गया.

पढ़ें: Ranthambore National Park : शावक की मौत, दीवार पर बैठकर घंटों तक निहारती रही मादा लेपर्ड...

एसीएफ अरुण शर्मा ने बताया कि लेपर्ड की मौत विचरण क्षेत्र को लेकर किसी बाघ से हुए संघर्ष में होना बताया जा रहा है. वनाधिकारियों के अनुसार नेशनल पार्क के फलौदी रेंज में 6बी बड़ी लाइन के समीप सीता माता मंदिर के पास आगे जाकर पगडंडी पर ट्रेकिंग के दौरान वनकर्मियों को लेपर्ड का शव मिला है. उन्होंने बताया कि जहां लेपर्ड का शव मिला है उसके आसपास बाघ के पगमार्क मिले हैं. वन अधिकारियों का कहना है कि लेपर्ड के शरीर पर भी गहरे निशान हैं. आपसी फाइट होने की वजह से लेपर्ड की गर्दन की हड्ड़ी टूट गई, जिससे लेपर्ड की मौत हो गई.

पढ़ें: Ranthambore National Park : बाघिन T 39 नूर के 2 शावक लापता...पिछले एक साल में 6 Tigers और 10 लेपर्ड की हो चुकी है मौत

रणथंभौर के वेटरनरी डॉक्टर के मीना ने बताया कि लेपर्ड की मौत बिग कैट की टेरिटोरियल फाइट में हुई है. लेपर्ड का स्कल बोन क्षतिग्रस्त हो गया था. लेपर्ड की मौत लगभग 2 दिन पूर्व होने की वजह से उसके शव में कीड़े लगे हुए थे. लेपर्ड का शव करीब 48 घंटे से ज्यादा पुराना है. लेपर्ड की उम्र करीब ढाई वर्ष है. लेपर्ड के शव को कब्जे में कर राजबाग नाका लाया गया, जहां पशु चिकित्सकों के मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया.

पढ़ें: 7 दिन पहले वाहन से टकराकर घायल हुई मादा लेपर्ड की मौत

इसके बाद प्रोटोकॉल के अनुसार प्रशासनिक एवं वनाधिकारियों की मौजूदगी में लेपर्ड के शव का पोस्टमार्टम कर दिया गया. इस दौरान मेडिकल पोस्टमार्टम बोर्ड के सदस्य डॉक्टर अंजली गंगवाल डॉक्टर के मीना, डॉ राजेश मीणा, सीएफ अरुण शर्मा, क्षेत्रीय वन अधिकारी फलौदी राज बहादुर मीणा, निमली नाका प्रभारी, मुकेश गुर्जर राज बाग नाका प्रभारी महेंद्र सिंह राजावत, तहसीलदार मुकेश अग्रवाल, शहर पुलिस चौकी एएसआई जितेंद्र सिंह मौजूद रहे.

सवाईमाधोपुर. रणथंभौर नेशनल पार्क में एक बाघ और लेपर्ड की फाइटिंग में लेपर्ड की मौत हो गई. फाइट होने की वजह से लेपर्ड की गर्दन की हड्डी टूट गई. ट्रेकिंग के दौरान वनकर्मियों को लेपर्ड का शव मिला है.

एसीएफ अरुण शर्मा ने बताया कि रणथंभौर नेशनल पार्क की फलौदी रेंज में ट्रेकिंग के दौरान वनकर्मियों को लेपर्ड का शव मिला है. वनकर्मियों ने लेपर्ड मिलने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी. सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. वन अधिकारियों ने लेपर्ड के शव को अपने कब्जे में कर राजबाग नाका वन चौकी पहुंचाया, जहां मर्त लेपर्ड के शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया गया.

पढ़ें: Ranthambore National Park : शावक की मौत, दीवार पर बैठकर घंटों तक निहारती रही मादा लेपर्ड...

एसीएफ अरुण शर्मा ने बताया कि लेपर्ड की मौत विचरण क्षेत्र को लेकर किसी बाघ से हुए संघर्ष में होना बताया जा रहा है. वनाधिकारियों के अनुसार नेशनल पार्क के फलौदी रेंज में 6बी बड़ी लाइन के समीप सीता माता मंदिर के पास आगे जाकर पगडंडी पर ट्रेकिंग के दौरान वनकर्मियों को लेपर्ड का शव मिला है. उन्होंने बताया कि जहां लेपर्ड का शव मिला है उसके आसपास बाघ के पगमार्क मिले हैं. वन अधिकारियों का कहना है कि लेपर्ड के शरीर पर भी गहरे निशान हैं. आपसी फाइट होने की वजह से लेपर्ड की गर्दन की हड्ड़ी टूट गई, जिससे लेपर्ड की मौत हो गई.

पढ़ें: Ranthambore National Park : बाघिन T 39 नूर के 2 शावक लापता...पिछले एक साल में 6 Tigers और 10 लेपर्ड की हो चुकी है मौत

रणथंभौर के वेटरनरी डॉक्टर के मीना ने बताया कि लेपर्ड की मौत बिग कैट की टेरिटोरियल फाइट में हुई है. लेपर्ड का स्कल बोन क्षतिग्रस्त हो गया था. लेपर्ड की मौत लगभग 2 दिन पूर्व होने की वजह से उसके शव में कीड़े लगे हुए थे. लेपर्ड का शव करीब 48 घंटे से ज्यादा पुराना है. लेपर्ड की उम्र करीब ढाई वर्ष है. लेपर्ड के शव को कब्जे में कर राजबाग नाका लाया गया, जहां पशु चिकित्सकों के मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया.

पढ़ें: 7 दिन पहले वाहन से टकराकर घायल हुई मादा लेपर्ड की मौत

इसके बाद प्रोटोकॉल के अनुसार प्रशासनिक एवं वनाधिकारियों की मौजूदगी में लेपर्ड के शव का पोस्टमार्टम कर दिया गया. इस दौरान मेडिकल पोस्टमार्टम बोर्ड के सदस्य डॉक्टर अंजली गंगवाल डॉक्टर के मीना, डॉ राजेश मीणा, सीएफ अरुण शर्मा, क्षेत्रीय वन अधिकारी फलौदी राज बहादुर मीणा, निमली नाका प्रभारी, मुकेश गुर्जर राज बाग नाका प्रभारी महेंद्र सिंह राजावत, तहसीलदार मुकेश अग्रवाल, शहर पुलिस चौकी एएसआई जितेंद्र सिंह मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.